Weather Update : वर्ष 2023 के जनवरी माह में मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर कई बार अलर्ट जारी किया था। अब ऐसे में एक बार फिर से मंगलवार,18 अप्रैल को मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि देशभर में आने वाले समय में गर्मी और बढ़ेगी और लू के भी चलने की संभावना है। हांलाकि मंगलवार को मौसम विभाग की तरफ से इस बात की सूचना दी गई है कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार के अलावा कुछ और भी राज्यों में गर्मी के मार से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के द्वारा कहा गया है कि उत्तर पश्चिमी मैदानी हिस्सों में जल्द मौसम बदलने के पूरे आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में लू चलने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश का नया दौर शुरू होगा, इसकी जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी जाएगी।

मौसम विभाग ने सूचना दी कि बुधवार से गर्मी से काफी रा्हत मिलने की उम्मीद है। विभाग ने कहा कि हवा के रुख परिवर्तन के कारण उत्तर के कुछ राज्यों में बुधवार से राहत की उम्मीद है। साथ ही बारिश और आंधी के भी आसार जतायें हैं।फिलहाल उत्तर प्रदेश, दिल्ली का मौसम इन दिनों बेहद गर्म देखने को मिल रहा है। सोमवार को दिल्ली में पारा लगभग 42 डीग्री के पार रहा वहीं उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर गरम मौसम की मार रही। वाराणसी, प्रयागराज में पारा 44 डीग्री के पार देखने को मिला। साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर पार 42 डीग्री के पार देखने को मिला। मौसम विभाग की तरफ से पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही कई जगहों पर खराब मौसम के लिए चेतावनी भी दी जा चुकी है।
Leave Your Comment