WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: मणिपुर से एक बार फिर हिंसा की खबर सामने आई है। यहां तेंगनौपाल जिले में हुए हिंसा के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई। सुरक्षाबल के एक अधिकारी के अनुसार, सुरक्षाबल को टेंग्नौपाल जिले के साइबोल के पास लीथू गांव में आतंकवादियों के दो समूहों के बीच गोलीबारी होने की खबर मिली थी। जैसे ही सुरक्षाबल लीथू गांव में पहुंची तभी उन्हें घटनास्थल से 14 लोगों के शव मिले। हांलाकि शवों के पास से कोई हथियार नहीं मिला। बता दें कि मृत लोगों की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर टेंगनौपाल जिले के साइपोल के पास लेटिथु गांव में दो उग्रवादी गुटों के बीच फायरिंग हुई । घटना के बाद इलाके में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।
घटना के बाद सुरक्षाबल के अधिकारी ने बताया कि मृतक लीथु क्षेत्र के नहीं हो सकते हैं। अधिकारी के बयान के मुताबिक मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वे स्थानीय नहीं थे। बता दें कि तेंगनौपाल जिले की सीमा म्यांमार से लगती है। अधिकारी ने बताया कि वे किसी दूसरी जगह से आए हों जिसके बाद में वे एक अलग समूह के साथ गोलीबारी में शामिल हो गए और उनकी जान चली गई। हांलाकि घटनास्थल पर पुलिस बल भी मौजूद हैं।
मणिपुर में 3 मई 2023 से मैतई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा भड़की हुई है। दोनों तरफ से अब तक 182 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि लगभग 50 हजार लोग बेघर हो गए। मणिपुर सरकार ने रविवार को करीब 7 महीने बाद हिंसा प्रभावित जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर से प्रतिबंध हटा लिया था। जिसके अगले दिन ही एक बार फिर से हिंसा देखने को मिली।
Leave Your Comment