logo

89 वर्ष की उम्र में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र देओल का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Veteran actor Dharmendra Deol passes away at the age of 89, after a prolonged illness

नई दिल्ली: मीडिया सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। धर्मेंद्र 89 साल के थे। ही-मैन के नाम से मशहूर एक्टर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। ध्रमेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें  मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।  फिर उन्हें घर ले जाया गया था। घर से ही धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चल रहा था।  ऐसे में हालिया खबर के मुताबिक, धर्मेंद्र का निधन हो गया है। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर होगा।  अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद से ही फिल्म जगत के तमाम हस्तियां उनके घर पहुंच रही हैं। 

बता दें कि धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है। उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था। 

धर्मेंद्र का 65 साल का लंबा करियर
उन्होंने 1960 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की। वो "दिल भी तेरा हम भी तेरे" में दिखे थे।  इसके बाद वो 1961 की फिल्म "बॉय फ्रेंड" में सपोर्टिंग रोल में दिखाई दिए. धर्मेंद्र 65 साल एक्टिंग में एक्टिव रहे। उन्होंने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। उन्होंने शोले (1975), चुपके-चुपके (1975), सीता और गीता (1972), धरमवीर (1977), फूल और पत्थर (1966), जुगनू (1973) यादों की बारात (1973)  जैसी फिल्में की हैं। 

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे थे। उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म भी इसी साल रिलीज होगी। वो फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वो अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार अदा करने वाले हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां कीं। पहली शादी उनकी प्रकाश कौर से हुई थी। इस शादी से उन्हें चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल हैं। वहीं दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी के साथ हुई। प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक नहीं दिया था, तो धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी। हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां- ईशा देओल और अहाना देओल हैं।

Leave Your Comment

 

 

Top