logo

वाराणसी ज्ञानवापी मामला: मुस्लिम पक्ष का कहना है वजू को लेकर हो रही दिक्कतें, कोर्ट जल्द करे सुनवाई

Varanasi Gyanvapi case: Muslim side says problems are being faced regarding Vaju, court should hear soon

वाराणसी:  वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के दौरान वजू की व्यवस्था किए जाने की मांग वाली अर्जी में नया मोड़ देखने को मिल रहा है। बता दें कि सोंमवार 10 अप्रैल को  सुप्रीम कोर्ट इस मामले में  सुनवाई करने को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिली सूचना के हिसाब से इस प्रकरण में सुनवाई 14 अप्रैल को की जाएगी। हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से वजू की व्यवस्था की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की। उनका कहना थी कि उनके लिए रमजान एक पाक माह होता है। ऐसे में वजू के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

रमजान का महीना चल रहा है। वजू एरिया सील किया गया है। वजू के लिए ड्रम में रखे पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बात को बताते हुए वकील हुजेफा अहमदी ने कहा कि इस मामले में जल्द सुनवाई हो। लेकिन सुप्रीम कोर्ट 14 अप्रैल को इस मामले में सुनवाई के लिए अडिग है।  लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए उन्होने इस मामले में सुनवाई की अपील की थी। बता दें कि इस मामले में सुनवाई की अध्यक्षता न्यायमूर्ति चन्द्रचूर्ण को दी गई है। 

Leave Your Comment

 

 

Top