logo

भूकम्प के झटकों से एकबार फिर से हिली उत्तरकाशी की धरती, जानिये क्या है पूरी खबर

Uttarkashi's land shook once again due to earthquake, know the full news

नई दिल्ली:  पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आज एक बार फिर से  भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया है।एक सप्ताह के भीतर ही उत्‍तरकाशी में फ‍िर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को दोपहर 3 बजकर 28 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया जिसके बाद लोग दहशत में आ गए और आनन फानन में घरों से बाहर निकल आए।

किसी बड़े भूकंप के आने का संकेत तो नहीं?

बता दें कि पिछले 7 दिनों में उत्‍तरकाशी में कई बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। उत्‍तरकाशी क्षेत्र भूकंप के चार व पांच जोन में आता है, जिस कारण यह क्षेत्र भूकंप की नजर से बेहद संवेदशील भी माना जाता है। भूकंप के झटके बार-बार आने से लोग डरे सहमे हैं। जनपद में आ रहे लगातार भूकंप के झटके किसी बड़े भूकंप आने के संकेत तो नहीं। इसके साथ ही, भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है।

पर्वत से गिरने लगे पत्थर

इससे पहले गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी में गुरुवार को सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई थी। इससे पहले सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर कम तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 दर्ज की गई थी।

उत्तरकाशी में दूसरे भूकंप का झटका बेहद तेज था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वरूणावत पर्वत के भूस्खलन संभावित क्षेत्र से पत्थर भी गिरने लगे। डर के मारे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे।

Leave Your Comment

 

 

Top