logo

कैबिनेट समिति की बैठक के बाद उत्तराखंड सीएम धामी का बड़ा बयान, कहा- भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया है कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते

Uttarakhand CM Dhami's big statement after the cabinet committee meeting, said- By suspending the Indus Water Treaty, India has made it clear that now blood and water cannot flow together

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। इसे लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया है कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते। मुख्यमंत्री धामी का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद आया है, जिसमें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कई कड़े फैसले लिए गए। प्रारंभिक जांच में इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने की पुष्टि हुई है।

धामी ने कहा कि, “भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। यह निर्णायक फैसला आतंकवाद को पनाह देने और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर देगा।”

"आतंकवाद किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं"

मुख्यमंत्री ने इस फैसले को "ऐतिहासिक और कठोर" बताते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश गया है कि भारत अब आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अटारी सीमा चौकी को बंद करने जैसे अन्य निर्णयों से भी भारत ने अपनी कड़ी मंशा जाहिर की है।

धामी ने कहा, “ये साहसिक कदम न केवल आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण हैं, बल्कि दुश्मनों को यह स्पष्ट संदेश भी देते हैं कि भारत हर आतंकवादी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।” बता दें कि सिंधु जल संधि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एक ऐतिहासिक जल बंटवारे की संधि है, जिसे अब तक भारत ने अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारी के तहत निभाया था। लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। (इनपुट- भाषा)

Leave Your Comment

 

 

Top