यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है । हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी निकाय चुनाव को लेकर दिए गए फैसले के बाद से ही प्रदेश प्रशासन काफी तेजी के साथ चुनाव कराने में लगी हुई है। चुनाव में पहले ही देरी हो चुकी है। ऐसे में शासन से लेकर जिला प्रशासन तक चुनावी तैयारियों में जुटा है। निकाय चुनाव को लेकर सियासी माहौल भी गर्म होता जा रहा है। यूपी में इस बार कई जगहों पर वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है। बयान के अनुसार नगरीय निकाय चुनाव 2023 के लिए राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 4,32,31,827 हो गयी है, जबकि 2017 में हुए चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 3,35,95,547 थी, इस तरह 96,36,280 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है।

पर वहीं यूपी के प्रतापगढ़ में इस बार 4.57 लाख मतदाता अपनी शहरी सरकार चुनेंगे। जहां इस बार वोटरों की संख्या अधिक है। लेकिन इसी बीच 2.5 से अधिक मतदाता पहली बार निकाय चुनाव में मतदान करेंगे। क्योंकि प्रतापगढ़ में लगभग 2.5 लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए है, जो कि 19 चेयरमैन और 279 सभासद चुनने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है। यह एक बड़ी उप्लब्धि होगी। अगर पिछले चुनाव पर नजर डाली जाए, तो पालिका समेत 9 नगर पंचायत में मात्र 1,50,563 मतदाता ही थे। लेकिन मतदाता बढ़ने के पीछे का कारण 10 नवसृजित नगर पंचायतों का बनना है। वहीं नगर पालिका समेत लालगंज, कुंडा, रानीगंज, अंतू, नगर पंचायत में सीमा विस्तार भी हुआ है। जिससे मतदाताओं की संख्या भी बढ़ गई है।
यह है 17 निगमों की स्थिति
निगम मतदाता
अयोध्या 332290
अलीगढ़ 898024
आगरा 1467522
कानपुर नगर 2217517
गाजियाबाद 1539822
गोरखपुर 1048462
झांसी 457997
प्रयागराज 1576713
फिरोजाबाद 563730
बरेली 847763
मथुरा 721952
मुरादाबाद 673843
मेरठ 1257440
लखनऊ 2924675
वाराणसी 1611496
शाहजहांपुर 326930
सहारनपुर 621450
Leave Your Comment