वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट परिक्षेत्र में शामिल येलो जोन में देर रात दो मकान जो अगल बगल है, वो भरभरा कर गिर गए। इसमें पांच लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि मकान के मलबे में करीब आठ लोग दबे हैं। रेस्क्यू के लिए देर रात में ही एनडीआरएफ और लोकल पुलिस की टीम पहुंच गई थी। इसके बाद कई लोगों को उसमें से निकाल कर अस्पताल भेजने की कवायद की गई है। फिलहाल, विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 को बंद कर दिया गया है। गेट नंबर 1 और 2 से एंट्री दी जा रही है। रेस्क्यू अभी भी जारी है। लगातार बारिश होने से हुई घटना हालांकि नगर निगम को भी पहले से ही मरम्मत की सूचना दी गई थी।
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास में दो मकान ढह गए हैं.कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.हादसा वाराणसी के खोया गली चौराहे पर हुआ. यहां स्थित दो मकान ढहे हैं,जो लगभग 70 साल से ज़्यादा पुराने बताये जा रहे हैं.एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही हैं #KashiVishwanath #HouseCollapse pic.twitter.com/QIZwMW7Q7u
— Satvik Upadhyay (@UpadhyaySatvik) August 6, 2024
खोवा गली चौराहे पर हुई घटना-
चौक थानाक्षेत्र के खोवा गली चौराहे पर स्थित दो मकान हुए धराशायी हुए हैं। जिसमे 3 महिलाएं चोटिल हुई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों व एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी है। नजदीकी पुलिस का कहना है कि खोआ गली चौराहे पर स्थित प्रसिद्व जवाहिर साव कचौड़ी वाले के ऊपर स्थित राजेश गुप्ता व मनीष गुप्ता का मकान सटा हुआ था। मकान लगभग 70 साल पुराना बताया जा रहा है। देर रात दोनों मकान भरभरा कर गिर पड़े। घटना की सूचना पाकर आनन फानन में इलाकाई लोगों ने प्रशासन को खबर देकर गली में जाने वाले प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया। मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने मैदागिन व ग़ोदौलिया से मंदिर जाने वाले गेट नंबर चार से दर्शनार्थियों के प्रवेश को बंद कर दिया गया है।
Leave Your Comment