MadhyaPradesh में एक भयानक ट्रेन हादसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि यह हादसा बुधवार ,19 अप्रैल को हुआ है। सूचना के मुताबिक घटना मध्य प्रदेश के शाहडोल में सिंगपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। स्थानिय लोगों से जानकारी लेने पर पता चला हेै कि दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई। जिसके बाद काफी जोर की आवाज आई। टक्कर के बाद ट्रेन के इंजन में आग लग गई। यहां तक कि दोनों ट्रेनों का एक हिस्सा मुड़ गया। इस घटना में बता दें कि मालगाड़ियों की टक्कर में एक ट्रेन पायलट की मौत हो गई है। साथ ही यह भी सूचना मिली है कि दुर्घटना में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

बता दें कि दोनों ही मालगाड़ीयां कोयले से भरी हुई थी। बता दें कि दोनों ही गाड़ीयों की भिड़ंत इस प्रकार हुई की एक गाड़ी प्लैटफार्म पर खड़ी थी तो वहीं दूसरी ओर एक गाड़ी अनूपपुर से आ रही थी। "अनूपपुर की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से खड़ी ट्रेन के पायलट 51 वर्षीय राजेश प्रताप की मौत हो गई थी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के वरिष्ठ अधिकारी घटना के कारणों की जांच करेंगे। बिलासपुर-कटनी रूट पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। साकेत रंजन, सीपीआरओ। SECR ने कहा, "प्रथम दृष्टया सिग्नल ओवरशूट के कारण पटरी से उतरी थी।

बुधवार की सुबह हुई इस घटना के बाद कई लोगों का यह पूछना है कि एक ट्रेन टक्कर रोधी तकनीक कवच की स्थापना के बाद भी इस प्रकार की घटना का होना काफी संदेह की स्थिति पैदा करता है। सवाल यह है कि कवच को इस ट्रेन में स्थापित किया गया था या नहीं???
Terrible train accident in Singhpur of Shahdol in #MadhyaPradesh, fire broke out after collision of two goods trains.#TrainAccident pic.twitter.com/I7WiPSB9u3
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) April 19, 2023
Leave Your Comment