logo

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Today is the 150th birth anniversary of India's Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel, PM Modi paid tribute

नई दिल्ली: आज यानी कि 31 अक्टूबर को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है। इस मौके पर देशभर में एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सरदार पटेल के जयंती पर पीएम मोदी गुजरात के केवड़िया में मौजूद हैं जहां उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। नरेंद्र मोदी के 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से पटेल की जयंती हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है।

बता दें कि पीएम मोदी केवड़िया में आयोजित भव्य परेड में भी शामिल हो रहे हैं। ये परेड केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सामने आयोजित हो रही है। परेड में 16 राज्यों के पुलिस बल शामिल हो रहे हैं। साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी कदम ताल करते हुए नजर आएंगे।

परेड के दौरान राज्य की झांकियां अलग अलग संस्कृति को पेश करेंगी। राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में सांस्कृतिक उत्सव और सुरक्षा बलों का अद्भुत तालमेल दिखेगा जिसमें उनके कौशल, अनुशासन और वीरता का प्रदर्शन किया जाएगा। केवड़िया में ये आयोजन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की तर्ज पर किया जा रहा है।

'लौह पुरुष' की 150वीं जयंती पर पीएम का नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है। वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे, और इस प्रकार हमारे राष्ट्र के प्रारंभिक वर्षों में इसके भाग्य को आकार दे रहे थे। राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम एक अखंड, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं।''

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से 'रन फॉर यूनिटी' को झंडी दिखाई।

Leave Your Comment

 

 

Top