नई दिल्ली - तिरुपति मंदिर लड्डू प्रशादम में जानवरो की चर्बी से बने घी के उपयोग का मामला बढ़ता हे जा रहा है। एफएसएसआई ने घी बनाने वाली कंपनी के खिलाफ कारन बाताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलाव सुप्रीम कोर्ट में भी मामले पर याचिका दायर की गयी है। इसी बीच आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम और दिग्गज अभिनेता पवन कल्याण का 11 दिवसीय प्रायश्चित अभियान जारी है। आज मगलवार सुबह उन्हें विजयवाड़ा स्थित मल्लेश्वर स्वाम मंदिर में झाड़ू लगते देखा गया।
बता दें पवन कल्याण ने शनिवार को घोषणा की कि वह तिरुमाला लड्डू प्रसादम को कथित रूप से अपवित्र करने का जो मामला सामने आया है, उसका प्रायश्चित करेंगे. 22 सितंबर से 11 दिवसीय 'प्रायश्चित्त दीक्षा' लेंगे. उन्होंने तिरुपति लड्डू प्रसादम के कथित अपमान पर गहरा दुख व्यक्त किया. पवन कल्याण ने कहा कि पूर्व जगन मोहन रेड्डी की सरकार के दौरान हुई इस घटना से वह आहत महसूस कर रहे हैं.
सोमवार से आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने लड्डुओं में मिलावट को लेकर 11 दिनी प्रायश्चित शुरू कर दिया है। मंगलवार को वो विजयवाड़ा में श्री दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी वरला देवस्थानम पहुंचे और मंदिर की सीढ़ियों में झाडू लगाया। पवन कल्याण 1 अक्तूबर तक मंदिर में तपस्या करेंगे। इसके बाद भगवान वेंकटेश मंदिर में जाकर प्रभु से क्षमा याचना करेंगे।
Leave Your Comment