WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: राजभवन परिसर में आज यानी कि 9 नवंबर की दोपहर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन द्वारा रक्तचंदन का पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत खलखो,विधिक सलाहकार श्री आर.के. श्रीवास्तव, उप सचिव श्री दीपक कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।

वृक्षरोपण के साथ ही दीपावली पर्व के अवसर पर राजभवन में दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया।राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन, राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन ने राजभवन के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल ने कहा कि दीपावली एक ऐसा पवित्र दिन जब पाप का विनाश और धर्म की विजय हुई।भगवान राम ने रावण को मारकर संसार को उनके आतंक से मुक्त किया और विजयी होकर दीपावली के दिन अयोध्या लौटे थे।भगवान श्री राम,माता सीता और महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद छत्तीसगढ़ और आप सभी पर बना रहे।
Leave Your Comment