logo

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 25 दिसंबर को उड़ान भरेगा पहला विमान, जानिए क्या है पूरी खबर

The first flight will take off from Navi Mumbai International Airport on December 25; here's the full story

नई दिल्ली:  लंबे इंतजार, प्लानिंग और निर्माण काम के बाद नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) से पहली कमर्शियल उड़ान भरने जा रही है। बता दें कि गुरुवार (25 दिसंबर) से नवी मुंबई के इस एयपोर्ट पर विमानों का संचालन शुरू होगा। ऐसे में  इस एयरपोर्ट के संचालन को मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। पहले ही दिन एयरपोर्ट से 13 फ्लाइट्स टेक-ऑफ करेंगी, जिससे एयर ट्रैफिक की नई तस्वीर सामने आएगी। 

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन शुरू होते ही मुंबई के मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों का दबाव कम होने की उम्मीद है। सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (CIDCO) के मुताबिक, पहले दिन कुल 30 एयर ट्रैफिक मूवमेंट यानी आगमन और प्रस्थान होंगे। यह शुरुआत एक मजबूत मल्टी-एयरपोर्ट सिस्टम की नींव रखेगी, जिससे भविष्य में बढ़ते यात्री भार को बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा।

इंडिगो का विमान भरेगा पहली उड़ान

पहले दिन उड़ान भरने वाली प्रमुख एयरलाइंस में इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर शामिल हैं। शेड्यूल के मुताबिक, इंडिगो की फ्लाइट 6E 460 सुबह 8 बजे बेंगलुरु से नवी मुंबई पहुंचेगी, जो इस एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग होगी। वहीं, इंडिगो की ही फ्लाइट 6E 882 सुबह 8:40 बजे हैदराबाद के लिए पहली उड़ान भरेगी।

पहले दिन का पूरा शेड्यूल

प्रस्थान समय उड़ान संख्या कहां तक एयरलाइन
8:40 AM 6E882 हैदराबाद इंडिगो
8:50 AM QP1832 दिल्ली अकासा एयर
8:55 AM IX2915 बेंगलुरु एयर इंडिया एक्सप्रेस
9:25 AM 6E5263 दिल्ली इंडिगो
10:10 AM 6E837 अहमदाबाद इंडिगो
10:40 AM 6E865 मंगलुरु इंडिगो
1:45 PM 6E817 नागपुर इंडिगो
2:05 PM IX2153 दिल्ली एयर इंडिया एक्सप्रेस
4:00 PM 6E2054 गोआ इंडिगो
5:40 PM QP1927 गोआ अकासा एयर
6:25 PM 6E908 कोच्चि इंडिगो
7:30 PM 6E830 लखनऊ इंडिगो
7:45 PM 6E461 बेंगलुरु इंडिगो

एयरपोर्ट का डिजाइन

एयरपोर्ट का टर्मिनल डिजाइन भी खास है। कमल के फूल से प्रेरित इसकी आइकॉनिक संरचना भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों और आधुनिक टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मेल पेश करती है। इस प्रोजेक्ट को अडानी ग्रुप और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) ने विकसित किया है, जिसमें सस्टेनेबिलिटी और इनोवेशन पर खास जोर दिया गया है।

Leave Your Comment

 

 

Top