logo

आज होगी दिल्ली विधानसभा चुनावों के तारीख की घोषणा, चुनाव आयोग दोपहर 2 बजे करेगा प्रेस कांफ्रेंस, जानिये पूरी खबर

The date of Delhi Assembly elections will be announced today, Election Commission will hold a press conference at 2 pm, know the full news

नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बड़े स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया गया है। पार्टीयों के तरफ से प्रत्यासियों की सूची भी जारी कर दी गई है। साथ ही चुनावी वादों की होड़ सी लग गई है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज मंगलवार को चुनाव आयोग की ओर से किया जाएगा। चुनाव आयोग की ओर से मंगलवार को दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि आयोग की ओर से दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से विज्ञान भवन में केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव के शेड्यूल की घोषणा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। 

कब हो सकते हैं चुनाव?

संभावना जताई जा रही है कि चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर फरवरी के दूसरे सप्ताह में मतदान की तारीख तय हो सकती है। बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं। माना जा रहा है कि चुनाव को एक ही चरण में संपन्न करवाया जा सकता है।

इस तारीख को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल

दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 15 फरवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। बीते विधानसभा चुनाव की बात करें तो साल 2020 में भी दिल्ली में फरवरी महीने में ही विधानसभा चुनाव हुआ था। इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत हुई थी।

दिल्ली में कितने वोटर्स हैं?

चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गए जानकारी  के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता वोटिंग के लिए पात्र हैं। इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 84 लाख 49 हजार 645 है। वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 71 लाख 73 हजार 952 है।

Leave Your Comment

 

 

Top