नई दिल्लीः शुक्रवार, 6 जून को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली थी। जिसके बाद से ही पुलिस ने स्पेशल स्टाफ टीम को जांच में लगा दिया था। ऐसे में शनिवार, 7 जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस नार्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी को गाजियाबाद से पकड़ लिया है। आरोपी ने शराब के नशे में जान से मारने की धमकी दी थी। मुख्यमंत्री को धमकी देने के कॉल से पहले आरोपी ने एक और कॉल की थी, जिसमें उसने कहा था कि उसकी बीवी से उसकी बात करवाओ।
पत्नी के जाने से परेशान था आरोपी
यह धमकी 5 जून की रात करीब 11 बजे गाजियाबाद स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी लॉ ग्रेजुएट है और उसने नशे में धुत होकर धमकी दी। वह अपनी पत्नी के चले जाने के बाद निजी मुद्दों को लेकर परेशान था। धमकी देने से पहले उसने पत्नी से बात करने के लिए फोन भी किया था। पुलिस ने उसके पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया है।
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली पुलिस को दी थी जानकारी
गाजियाबाद के एसपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार देर रात गाजियाबाद पुलिस को यूपी 112 पर एक कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को जान से मार दिया जाएगा। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की।
रेखा गुप्ता की सुरक्षा कड़ी की गई
इस बीच, सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी और उत्तर-पश्चिमी दिल्ली स्थित उनके आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी। यह घटना हाल ही में वरिष्ठ अधिकारियों को मिले ईमेल की धमकी के बाद हुई है, जिसमें उद्योग भवन और निर्माण भवन पर बम हमले की चेतावनी दी गई थी जो सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहन जांच के बाद झूठी साबित हुई। दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है।
Leave Your Comment