logo

सीट बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस में तनाव , राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नहीं शामिल होंगे अखिलेश यादव

Tension between SP and Congress over seat sharing, Akhilesh Yadav will not join Rahul Gandhi's Bharat Jodo Nyay Yatra

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस वक्त यूपी है। ऐसे में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होंगे।  यह पूरी तरह से साफ हो गया है कि यूपी में सीट बंटवारे को लेकर दोनों ही पार्टी के बीच तनाव का माहौल है। जहां एक तरफ सपा 17 कांग्रेस पार्टी को दे रही है, तो वहीं कांग्रेस 17 से अधिक सीट चाहती है।  बता दें कि सीट को लेकर  अभी तक सपा और कांग्रेस में सीटों को लेकर बात नहीं बन पाई है।

सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 17 सीटें देने का फाइनल ऑफर दिया है, लेकिन उत्तर प्रदेश के  बिजनौर और मुरादाबाद सीट पर बात फंस रही है जहां कांग्रेस पार्टी सीट चाहती है और चुनाव लड़ना चाहती है। इस मामले में अखिलेश यादव ने कहा था कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों पर सहमति बनी तभी वे राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। इधर, राहुल की यात्रा आज रायबरेली से शुरू होगी और लखनऊ पहुंचेगी। इससे पहले राहुल ने अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा किया था। अब ऐसे में रायबरेली में इस दौरान राहुल का मोहनलालगंज में स्वागत किया जाएगा और शाम में वो लखनऊ सिटी में रहेंगे। 

कांग्रेस पार्टी के नेताओं का क्या है कहना- 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिलेश यादव के अल्टीमेटम के बाद कहा था कि सब कुछ ठीक होगा, कोई समस्या नहीं है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि जब अलग-अलग दलों के बीच में समझौता होता है, हर पार्टी कुछ लेना चाहती है, लेकिन कुछ देना भी पड़ता है तो उसमें थोड़ा समय लग रहा है। अखिलेश जी का बयान कल का सकारात्मक था कि हम चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन हो।  सीट शेयरिंग फॉर्मुला जल्द तय हो,उस भावना का पार्टी समर्थन देती है।

Leave Your Comment

 

 

Top