logo

तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा- बिहार में जीविका समूह की दीदियों को मिलेगी पक्की नौकरी

Tejashwi Yadav made a big announcement, saying that the sisters of the Jeevika group in Bihar will get permanent jobs

नई दिल्ली: बुधवार , 22 अक्टूबर को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने ऐलान किया है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर बिहार की जीविका दीदियों को स्थायी नौकरी देंगे। आरजेडी नेता ने कहा कि जीविका दीदी का जितना शोषन बिहार में हुआ है शायद ही कहीं हुआ होगा। इसलिए हम लोगों ने निर्णय लिया है कि जितनी जीविका कम्युनिटी मोबिलाइज(CM) को स्थाई कर उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को 30 हजार रुपये प्रति माह देंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद उनकी सरकार की तरफ से सभी घर में 1-1 सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। जिसके लिए सरकार बनने के 20 दिन के अंदर ही कानून यानी की अधिनियम बना दिया जाएगा और 20 माह में इसे लागू कर दिया जाएगा। 

हर महीने 2 हजार रुपये भत्ता और 5 लाख बीमा देने की घोषणा

तेजस्वी यादव ने कहा कि जीविका समूह की दीदियों के लिए गए लोन के सूद को माफ किया जाएगा। दो वर्ष तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2000 रुपये भत्ता देंगे। तेजस्वी ने कहा कि जीविका समूह की दीदी को अन्य सरकारी कार्यों के निष्पादन के लिए प्रतिमाह 2000 रुपये भत्ता दिया जाएगा। 500000 रुपये तक का बीमा उनकी सरकार करेगी।  

जीविका दीदियों को हर महीने 30 हजार रुपये देने का ऐलान

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी जीविका दीदीयों के प्रति हमारा सम्मान है और उन्हें उनका अधिकार व सम्मान दिलाना हमारी जिम्मेदारी है। हमने वैज्ञानिक तौर पर अध्ययन करके निर्णय लिया है कि जितनी सीएम जीवीका दीदियां हैं, उन सभी को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को हम 30,000 रुपये प्रतिमाह करेंगे। ये कोई मामूली घोषणा नहीं है बल्कि कई वर्षों से हमारी जीवीका दीदीयों की मांग रही है कि उन्हें स्थायी किया जाए। बिना जीवीका दीदीयों के कोई काम संपन्न नहीं हो पाता लेकिन उन्हें क्या मिलता है? जितनी भी जीविका दीदीयों द्वारा लिए गए लोन के सूद को भी माफ किया जाएगा। 

महिलाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

राजद नेता कहा कि प्रति माह 2500 रुपये और सालाना 30 हजार और 5 साल का 1.5 लाख रुपया माई बहन योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा।  हमने पहले भी घोषणा की है कि बेटी(BETI) योजना, मां(MAA) योजना हम लाएंगे। बेटी योजना के तहत जब से हमारी बेटियां पैदा होंगी तब से उन्हें आय दिलाने तक यह योजना चलेगी। मां(MAA) योजना भी लाई जाएगी जिसके तहत महिलाएं जिनके पास मकान नहीं है, उनके मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था करवाई जाएगी। 

जीविका दीदियों पर तेजस्वी का ऐलान

  1.  पक्की नौकरी देंगे
  2.  वेतन बढ़ाकर 30 हजार रुपये करेंगे
  3.  2000 रुपये भत्ता देंगे
  4.  ब्याज माफ करेंगे
  5. 500000 रुपये तक का बीमा

Leave Your Comment

 

 

Top