logo

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया! उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान...

Team India unlikely to travel to Pakistan for Champions Trophy 2025 Omar Abdullah reacts

नई दिल्ली- हाल ही में हुए विश्वकप के बाद ICC अब चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी कर रहा है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। हालांकि, सूत्रों से जानकारी मिली है कि भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है।दरअसल सीमा पर लगातार पाकिस्तान की ओर से हमले हो रहे हैं.ऐसे में भारतीय टीम के पाकिस्तान दौरे की संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं अब इस मामले पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर  उमर अब्दुल्ला का भी बयान आया है।

पाकिस्तान न जाना BCCI का अपना फैसला- उमर

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की संभावनाओं पर कहा कि यह कौनसी नई बात है। काफी सालों से दोनों देशों ने द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। टूर्नामेंट के लिए न जाना BCCI का अपना फैसला है। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैंने हमेशा कहा है कि दोनों देशों में बेहतर रिश्ते कायम करना सिर्फ हमारे देश की जिम्मेदारी नहीं है, अगर बेहतर रिश्ते बनाने है तो इसमें पाकिस्तान की भी जिम्मेदारी बनती है। इस तरह के हमले जो हो रहे हैं वह नहीं होने चाहिए, जिस तरह का माहौल है वह नहीं होना चाहिए, पाकिस्तान को भी इसमें अपनी भूमिका निभानी होगी जिससे दोनों देशों के रिश्ते बेहतर हों।

 

 

19 फरवरी से 9 मार्च  चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 

पीसीबी ने आईसीसी को जो ड्रॉफ्ट शेड्यूल बनकर भेजा है। उसमें कहा गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा, जो 9 मार्च तक चलेगा। पीसीबी ने भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले की तारीख 1 मार्च तय की है, जो लाहौर में रखा गया है।  बीसीसीआई की ओर से अभी तक हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है। 

इस बीच पता चला है कि बीसीसीआई की ओर से आईसीसी से कहा गया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई ने अपने मैच दुबई और श्रीलंका में से किसी भी जगह कराने की बात कही है। ये खबर एएनआई ने बीसीसीआई के सोर्स के हवाले से कही है। अगर ये बात सही है तो पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका लगना तय है। वहीं आईसीसी इस पूरे मामले पर क्या फैसला करता है, इसका भी इंतजार किया जा रहा है। इसमें अभी कुछ वक्त लग सकता है। 

Leave Your Comment

 

 

Top