क्रिकेट में वैसे तो कई फॉर्मेट्स होते हैं। कई टीमें होती हैं। लेकिन जब बात क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्मेट की आती है तो इस सूची में सभी क्रिकेट प्रेमियों के जुबान पर बस एक ही नाम आता है वह है “अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट विश्व कप”। इतिहास के सबसे बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में क्रिकेट के इस फॉर्मेट का नाम शीर्ष पर आता है। इसका मुख्य कारण यह है कि कम समय में क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। जिसका प्रसारण भी उतने ही रोचक अंदाज में किया जाता है। वर्ष 2007 में इसी कारण से अंतरराष्ट्रीय टी20 विश्व कप की शुरुआत ICC के द्वारा किया गया। आमतौर पर एकदिवसीय विश्व कप मुकाबले होते थे। परंतु बढ़ते खिलाड़ियों एवं उनकी क्षमता के अनुसार इस फॉर्मेट को बनाया गया। जिसका परिणाम यह निकला की इसका पहला संस्करण सुपरहिट साबित हुआ। इसकी सफलता को देखते हुए आईपीएल, बीबीएल तथा अन्य टी20 टूर्नामेंट का आयोजन विश्व भर में शुरु हो गया। जिसने काफी सफलता तो प्राप्त की साथ ही नए प्रतिभावान खिलाड़ी भी उभर कर सामने आने लगे। फिर क्या था इसके बाद नियमित अंतराल पर टी20 विश्व कप प्रतियोगिता का आयोजन किया जाने लगा। ICC द्वारा लाये गए इस फॉर्मेट का मुख्य उद्देश्य नए प्रतिभाओं का चयन था। जो कि शत-प्रतिशत सही साबित हुआ। 2007 में शुरू हुए टी20 विश्व कप के बाद जून 2024 में हो रहे टी20 विश्वकप का यह 9वां संस्करण होगा। इस बार 1 जून से हो रहे टी20 विश्व कप की खास बात यह है कि पहली बार इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट कुल तीन चरण में 29 दिनों तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

ग्रुप और टीम
अ मेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में दुनिया भर की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सूची में कई ऐसी टीमें हैं जिन्हें पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है जिन्हें अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण में 20 टीमों को कुल 4 ग्रुप- A, B, C, D में रखा गया है जो इस प्रकार है-
ग्रुप A
कितने चरण में होगा मुकाबला
इ स बार हो रहे टी20 विश्व कप में 20 टीमों के बीच तीन चरणों में अमेरिका और वेस्टइंडीज के अलग-अलग मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें लीग स्टेज, सुपर 8 और नॉकआउट शामिल है।
लीग स्टेज... मुकाबले का पहला चरण 1-18 जून के बीच खेला जाएगा। हर ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। जिसके बाद हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अगले चरण में जगह बनाएंगी।
सुपर-8... सुपर-8 का मुकाबला बेहद ही रोचक और मजेदार होगा। जो कि 19-24 जून के बीच खेला जाएगा। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें यहां भाग लेंगी। कुल आठ टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। यहां से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी।
नॉकआउट... आखिरी स्टेज होगा नॉकआउट जिसमें सुपर-8 में बेहतर खेल दिखाने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। इसके बाद पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को होगा। फिर दोनों सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

कौन से होंगे मैदान
टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन अमेरिका के तीन और वेस्टइंडीज के छह मैदानों पर होगा। 20 में से दस टीमें 29 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का अपना पहला मैच अमेरिका में खेलेंगी, जिसमें 16 मैच लॉडरहिल, डलास और न्यूयॉर्क में होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला न्यू नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नौ जून को लॉन्ग आइलैंड में होगा। बता दें कि वेस्टइंडीज में छह अलग-अलग द्वीपों में 41 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सेमीफाइनल त्रिनिदाद और टोबैगो और गुयाना में होंगे और फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
किस टीम का पलड़ा होगा भारी... टी20 विश्व कप के नौवें संस्करण में मुख्य रूप से भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंगलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम का पलड़ा इस बार भारी देखने को मिलेगा। वर्ष 2022 में हुए टी20 विश्व कप के मुकाबले में इन छ: टीमों का पलड़ा भारी देखने को मिला था। जिसके बाद एक बार फिर से यह कयास लगाया जा रहा है कि इन टीमों पर सभी की निगाहें मुख्य रूप से बनी रहेंगी। भारतीय टीम की हालिया परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा सकता है कि जून में होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ट्रॉफी की सबसे प्रबल दावेदार होगी। इसके बाद कंगारु टीम का नाम तालिका में आता है। क्योंकि नवंबर 19 को हुए एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में इन्हीं दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था। जिसमें प्रबल दावेदार मानी जा रही भारत की टीम को कंगारू टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब ऐसे में एक बार फिर से टी20 विश्व कप 2024 में इन दोनों टीमों के बीच फाइनल होने की पूरी संभावना रहेगी।
सात्विक उपाध्याय
Leave Your Comment