टीम इंडिया की वापसी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया बारबडोस से आज 3 जुलाई की सुबह स्वदेश के लिए रवाना हो गई है. बता दें भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद बारबाडोस में चक्रवाती तूफान आने की वजह से वहां से स्वदेश के लिए रवाना नहीं हो सकी।
नई दिल्ली- रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 29 जून को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन के मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को 7 रनों से मात देकर टी 20 विश्वकप की ट्रॉफी को अपने नाम कर भारतियों के 17 साल के इंतजार को खत्म किया. वहीं इसके बाद से सभी भारतीय फैंस टीम की देश में वापसी में वापसी का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं। दरअसल फाइनल मुकाबले के बाद से बारबाडोस में चक्रवाती तूफान आने के कारण टीम इंडिया वहीँ पर फंसी रही .चक्रवाती तूफान के चलते एयरपोर्ट से लेकर सबकुछ बंद होने की वजह से टीम इंडिया रवाना नहीं हो सकी। टीम इंडिया बारबडोस से आज 3 जुलाई की सुबह स्वदेश के लिए रवाना हो गई है.
टीम इंडिया बारबाडोस के स्थानीय समयानुसार 3 जुलाई को वहां पर देर रात 1 बजे रवाना हुई , जिसके बाद टीम गुरुवार 4 जुलाई को भारत पहुंच जाएगी। बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह जो फाइनल मुकाबला देखने के लिए वहां पर पहुंचे थे वह भी टीम इंडिया के साथ ही वापस आएंगे जिसमें खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी शामिल हैं। भारतीय टीम को स्पेशल फ्लाइट के जरिये भारत पहुंचाया जा रहा है. टीम इंडिया के स्वदेश लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से खास मुलाकात की उम्मीद जताई जा रही है.
It's coming home ????#TeamIndia pic.twitter.com/Pxx4KGASb8
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
Leave Your Comment