नई दिल्ली -हरियाणा विधानसभा में नवगठित बीजेपी सरकार का 15 अक्टूबर मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा यह समारोह पंचकूला सेक्टर 5 के परेड ग्राउंड में ये शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।
आपको बता दें पंचकूला में इस समारोह की तैयारियां शुरू हो गयी है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में एक लाख लोगों के बैठने की योजना बनाई गई है। इस कार्यक्रम में देश के उद्योगपतियों और बड़ी हस्तियों को भी इस समारोह को आमंत्रित किया जाएगा।
12 नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
मंगलवार (15 अक्टूबर) को सीएम नायब सिंह सैनी के अलावा 12 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. हरियाणा की नई नायब सिंह सैनी सरकार में अनिल विज, कृष्ण बेदी, कृष्णलाल पंवार, अरविंद शर्मा, कृष्ण मिड्डा, महिपाल ढांडा, मूलचंद शर्मा, लक्ष्मण यादव, राव नरबीर, सुनील सांगवान, बिपुल गोयल, तेजपाल तंवर को मंत्री बनाया जा सकता है.
नायब सिंह सैनी ने बीजेपी नेताओं से की थी मुलाकात
बता दें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद हरियाणा में नई सरकार के प्रमुख के रूप में अपने संभावित शपथ ग्रहण से पहले नायब सिंह सैनी ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी. वहीं बीजेपी ने चुनावों के दौरान संकेत दिया था कि मार्च में मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल खट्टर की जगह लेने वाले और अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले सैनी अगर जीतते हैं तो शीर्ष पद के लिए वह पार्टी की पसंद होंगे.
बता दें बीजेपी ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 48 सीट हासिल की हैं इसके अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवों ने भी बीजेपी को समर्थन दे दिया है. वहीं कांग्रेस को 37 सीटें मिली हैं. इसके अलावा इस चुनाव में जेजेपी और आप का सफाया हो गया और इनेलो सिर्फ दो सीट जीतने में सफल रही.
Leave Your Comment