logo

किसानों का जोरदार प्रदर्शन, नोएडा से दिल्ली आने वाली एक्सप्रेस वे को किया बंद

Strong protest by farmers, closed the expressway coming from Noida to Delhi

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: गुरुवार, 8 फरवरी को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों द्वारा वाहनों की तलाशी लेने के कारण दिल्ली-नोएडा सीमाओं पर भारी ट्रैफिक जाम शुरू हो गया है। हालिया जानकारी के मुताबिक स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी बुलाया गया है। इस बीच मौके पर दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर हैं और हर तरफ का नजारा देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पड़ोसी राज्य हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के अलग-अलग समूहों को रोकने की व्यवस्था की है। 

नोएडा से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस वे को किसानों ने किया बंद-

इस बीच किसानों ने नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाली एक्सप्रेस वे को पूरी तरह से घेरकर उसे बंद कर दिया है और चक्काजाम कर दिया है। जिसके कारण आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

नोएडा मे लागू है धारा 144- 

बता दें कि किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पहले ही प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया था। साथ ही सीमा को सुरक्षित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और जवानों की तैनाती की गई है। नोएडा के साथ ही ग्रेटर नोएडा में पहले ही धारा 144 लागू कर दिया गया था। 

Leave Your Comment

 

 

Top