logo

‘स्पिन किंग’ रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

‘Spin King’ Ravichandran Ashwin said goodbye to cricket

भारत में स्पिन गेंदबाजी को एक नया नाम देने वाले गेंदबाज हैं रविचंद्रन अश्विन। वैसे तो भारत में कई ऐसे स्पिन गेंदबाज आये जिन्होंने काफी कीर्ति हासिल की औऱ कई रिकॉर्ड भी बनाए। पर अश्विन ने बीते 1.5 दशक में स्पिन गेंदबाजी को एक नया मुकाम प्रदान किया। वे कई नए गेंदबाजों के लिए प्रेरणा भी हैं। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से अपने रिटायरमेंट का  ऐलान कर दिया है।  अश्विन की टीम इंडिया की कई बड़ी-बड़ी जीतों में बहुत बड़ा योगदान रहा है चाहे वो उनकी करिश्माई गेंदबाजी से हो या फिर बल्लेबाजी ही क्यों ना हो। उन्होंने सभी सक्षम प्रयास किये देश और टीम के लिए। भारतीय करिश्माई स्पिनर आर अश्विन का रिटायरमेंट एक युग का समाप्त होना है। वे भारत की कई बड़ी जीतों के गवाह रहे हैं। कई सारे पल उन्होंने टीम के साथ गुजारे हैं। मैदान से इस विदाई के साथ अश्विन ने अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ी है जिसे पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा। हमेशा शांत और शालीन दिखने वाले अश्विन ने खेल में अपना दिल और आत्मा लगा दी औऱ भारत को कई बार अहम जीत दिलाई है। टेस्ट, वनडे, टी20 तीनों ही फॉर्मेट में अश्विन ने अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है पर वो करोड़ों क्रिकेट फैंस के दिल में हमेशा ही एक बेहतरिन खिलाड़ी ही रहेंगे। हालांकि वे आईपीएल में अभी भी खेलते हुए नजर आएंगे। अश्विन के रिटायरमेंट पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ ही कई खिलाड़ी भी काफी भावुक नजर आए।


अश्विन का रिटायरमेंट को लेकर एक्स पोस्ट

अश्विन ने एक्स पोस्ट पर भी संन्यास का एलान करते हुए लिखा कि बहुत सोचने के बाद, मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान का फैसला किया है। भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही, जो अविस्मरणीय पलों से भरी हुई है। मेरे साथियों, कोचों, बीसीसीआई और सबसे अहम दर्शकों को उनके अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद। आगे नई चुनौतियों का इंतजार है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह रखेगा।

R Ashwin आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे
287 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, वह आईपीएल में अभी खेलना जारी रखेंगे। सीएसके ने अश्विन को IPL 2025 के लिए 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 7 साल बाद अश्विन की सीएसके में वापसी हुई है। उन्होंने आईपीएल में 2009 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए डेब्यू किया था। अश्विन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स , आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेला है।

ऐसा रहा अश्विन का इंटरनेशनल करियर

अश्विन के करियर की बात करें तो उन्होंने 106 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 537 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने करियर में 37 बार 5 विकेट और 8 बार दस विकेट लेने का भी कारनामा किया है। उनके टेस्ट करियर का इकॉनमी 2.83 का रहा है, बाकी अगर औसत की बात करें तो वे 24 का रहा है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 116 वनडे मुकाबले खेलकर 156 विकेट लेने का काम किया है। अश्विन का वनडे में इकॉनमी 4.93 का रहा है। उन्होंने भारत के लिए 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 72 विकेट चटकाए हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से अश्विन केवल टेस्ट ही खेल रहे थे। वनडे और टी20 इंटरनेशनल में वे टीम इंडिया से दूर थे।  अश्विन का बतौर स्पिनर का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- 50.7 (200+विकेट) का रहा। वहीं, बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक और 14 अर्धशतक लगाए। अश्विन के नाम टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 124 रन का रहा है।  इसके अलावा वनडे में उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और टी20 में 114.99 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं।

अश्विन के बेहतरीन रिकॉर्ड
अश्विन के बेहतरीन रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीता है, जो किसी भी खिलाड़ी का सबसे ज्यादा है। यानी आज की तारीख में भी उनसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज किसी ने नहीं जीते हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में इस वक्त 7वें नंबर पर हैं। लेकिन अगर एक्टिव प्लेयर्स की बात करें तो वहां अश्विन पहले नंबर पर आते हैं। उन्होंने 37 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। वे इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं।







सात्विक उपाध्याय

Leave Your Comment

 

 

Top