logo

भारतीय ओपनर्स स्मृति-शेफाली ने 292 रनों की साझेदारी कर रचा इतिहास 

Smriti Mandana and Shefali Verma create history to put up highest opening partnership in women test cricket

भारतीय ओपनर्स स्मृति-शेफाली ने 292 रनों की साझेदारी कर रचा इतिहास 

Indian Women Team: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की है। इन दोनों प्लेयर्स ने शतक लगाए हैं और दोनों के बीच 292 रनों की साझेदारी हुई है।

भारत में जहां एक ओर विश्वकप में भारतीय मेंस टीम ने सेमीफइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनो से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है,वहीँ दूसरी ओर भारतीय महिला टीम ने चेनई में खेले जा रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच में अपना शानदार प्रदर्शन कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है ।  मैच की पहली पारी में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने शतक लगाया है। दोनों के बीच 292 रनों की शानदार साझेदारी हुई । टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

 

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की दमदार बल्लेबाजी

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी की और मैच में शतक लगाए। इन प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर दी। जो महिला टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करते हुए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर दी है। इससे पहले महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स के नाम था। पाकिस्तानी महिला टीम की ओपनर्स किरन बलूच और साजिदा शाह ने साल 2004 में टेस्ट क्रिकेट में 241 रनों की साझेदारी की थी। अब 20 साल बाद भारत की ओपनर्स ने इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महिला टेस्ट क्रिकेट में मंधाना और शेफाली की जोड़ी पहली ऐसी ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिसने 250 प्लस रनों की साझेदारी की है।  

महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करने वाली प्लेयर्स: 

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा- 292 रन

किरन बलूच और साजिदा शाह- 241 रन

कैरोलीन एटकिन्स और अरन ब्रिंडल- 200 रन

भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

स्मृति मंधाना मैच में 149 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया है। जबकि शेफाली वर्मा 205 रनों का दोहरा शतक अपने नाम कर गयी इन प्लेयर्स की बैटिंग के आगे साउथ अफ्रीका की गेंदबाज टिक नहीं पाईं। इन प्लेयर्स ने भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की है। पिछला रिकॉर्ड 275 रन था। पूनम राउत और तिरुष कामिनी के नाम था, जो उन्होंने साल 2014 में बनाया था। 

 

Leave Your Comment

 

 

Top