WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: सोमवार , 27 नवंबर को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई हिस्सों में हुई हल्की बारिश के बाद मंगलवार,28 नवंबर की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार हुआ। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (एसएएफएआर-इंडिया) के अनुसार, दिल्ली की वायु गुणवत्ता 354 के एक्यूआई के साथ 'गंभीर' श्रेणी से 'बहुत खराब' में स्थानांतरित हो गई, जो 9 बजे 400 से थोड़ी कम है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार को हल्की बारिश हुई, जिससे पिछले दो सप्ताह से उच्च स्तर के वायु प्रदूषण से जूझ रहे नागरिकों को राहत मिली।
बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली एनसीआऱ के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता गंभीर बनी हुई है। इस लिहाज से मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है। मौसम विभाग ने पहले ही दिल्ली एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश के कई हिस्से में बारिश का अनुमान जताया था।
मंगलवार सुबह 7:00 बजे दर्ज किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, आनंद विहार में AQI 374 (बहुत खराब) दर्ज किया गया. इसी तरह, अशोक विहार में 402 AQI के साथ गंभीर वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आईटीओ में 436 (बहुत गंभीर) दर्ज किया गया, जबकि द्वारका सेक्टर 8 में 376 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, और आईजीआई हवाई अड्डे (टी3) में 351 (बहुत खराब) का एक्यूआई दर्ज किया गया।
पिछले शनिवार को केंद्र द्वारा कई प्रतिबंध हटाए जाने के बाद AQI स्तर में हालिया वृद्धि हुई, जिसमें निर्माण गतिविधियों की अनुमति और दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों का प्रवेश शामिल था।
Leave Your Comment