बीते साल फिल्म स्त्री 2 के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वालीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की बहुत दिनों से कोई मूवी नहीं आ रही थी लेकिन अब उनके अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि श्रद्धा ने इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर संग अपनी आने वाली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। ये एक बायोपिक होने वाली है, जिसमें श्रद्धा एक महान शख्सियत का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। दरअसल डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म का नाम ईथा बताया जा रहा है। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। ईथा महाराष्ट्र की मशहूर लावणी डांसर रहीं विठाबाई नारायणगांवकर की बायोपिक है और इस फिल्म में श्रद्धा उनका ही किरदार निभाती दिखेंगी। विठाबाई नारायणगांवकर उस दौर से नाता रखती थीं, जहां समाज में महिलाओं को अपना हुनर और कला दिखाना आसान नहीं था। लेकिन अपने शानदार लावणी डांस के दम पर उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया। विठाबाई तो तमाशा साम्राज्ञी यानी तमाशा की महाराना भी कहा जाता था। ईथा में श्रद्धा कपूर विठाबाई नारायणगांवकर के संघर्ष, जुनून और जज्बे की कहानी को पर्दे पर पेश करेंगी।
मलाइका का मिस्ट्री मैन
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को बीते दिनों मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में देखा गया था। सफेद टैंक टॉप और नीले शॉर्ट्स में मलाइका बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। इस दौरान उनके साथ रकुल प्रीत कौर और जैकी भगनानी भी नजर आए।

जैसे ही इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फैंस ने उसमें एक अन्य पुरुष को स्पॉट किया जोकि मलाइका के काफी करीब था। अब लोग उस मिस्ट्री मैन के बारे में जानने को उत्सुक हैं। वीआईपी सेक्शन में मलाइका हाथ ऊपर उठाकर नाचती और हर पल का आनंद लेती नजर आईं। वहीं सबने नोटिस किया कि मलाइका के साथ मिस्ट्री मैन भी सफ़ेद शर्ट और नीली डेनिम पहने हुए था और उनसे बातचीत करने की कोशिश कर रहा था।
दोनों को बाद में वेन्यू से भी साथ-साथ बाहर आते देखा गया, जिससे ऑनलाइन अटकलें और भी ज्यादा तेज हो गईं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स तुरंत इसकी तफ्तीश में लग गए। लोग कमेंट्स में पूछने लगे कि क्या ग्लैमरस डीवा अर्जुन कपूर के साथ अपने ब्रेकअप से आगे बढ़ गई है। कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स ने तो यह दावा भी किया कि यह शख्स 33 वर्षीय हीरा व्यापारी हर्ष मेहता हैं। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
कृति आउट कियारा इन
कृति सेनन इन दिनों साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही काफी चर्चा में है और काफी पसंद किया जा रहा है। दूसरी तरफ कृति के पास और भी कई बड़े प्रोडक्शन्स की फिल्में हैं।

पिछले दिनों चर्चा थी कि कृति सेनन, ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की बायोपिक ‘कमाल और मीना’ में भी नजर आएंगी, लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म में कृति रिप्लेस हो गई हैं और उनकी जगह बॉलीवुड की न्यू मॉम कियारा आडवाणी ने ले ली है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा ने बेटी को जन्म देने के बाद अपनी पहली फिल्म साइन कर ली है और अब वह सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की ‘कमाल और मीना’ में मीना कुमारी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसी के साथ ऐसी भी चर्चा है कि फिल्म की शूटिंग 2026 के शुरुआती 6 महीनों के अंदर शुरू हो सकती है।
पैर छूने पर धमकियां
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अक्सर ही किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में सिंगर ने अमिताभ बच्चन होस्टेड क्विज रियेलिटी सो कौन बनेगा करोड़पति 17 में शिरकत की थी, जहां सिंगर ने अमिताभ बच्चन को लेकर सम्मान दिखाने के लिए उनके पैर छुए। लेकिन, उनका बिग बी के प्रति ये भाव खालिस्तानी संगठनों को पसंद नहीं आया और इसके बाद से ही सिंगर को खालिस्तानी संगठन से धमकियां मिलने लगीं। इस पर अब दिलजीत दोसांझ ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

मेकर्स की ओर से 31 अक्टूबर को शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रमोशनल क्लिप शेयर किया गया, जिसमें दिलजीत, बिग बी के पैर छूकर उन्हें सम्मान देते दिखाई दिए। अब प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने इस वीडियो को लेकर दोसांझ पर निशाना साधा। खालिस्तानी संगठन के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर दिलजीत को चेतावनी जारी की और 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके अपकमिंग म्यूजिक कॉन्सर्ट को बैन करने की धमकी दी।

दिलजीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो में शिरकत करने की वजह के बारे में बात करते हुए लिखा- ‘ना मैं किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए गया था और ना ही किसी फिल्म के प्रमोशन के लिए। पंजाब बाढ़ के लिए गया था... कि नेशनल लेवल पर इस मुद्दे पर बात हो। ताकि, लोग डोनेट कर सकें।’
संकलन : नीलाभ कृष्ण
Leave Your Comment