बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों बैक टू बैक फिल्मों में नजर आ रहे हैं। इसी बीच शाहिद ने साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाकेदार एंट्री मारी थी। शाहिद की एंट्री उनके लिए लकी साबित हुई और नतीजा ये हुआ कि शाहिद सुपरहिट हो गए। दरअसल शाहिद कपूर ने ‘फर्जी’ से ओटीटी पर डेब्यू किया था। शाहिद कपूर की वेबसीरीज को राज एंड डीके ने बनाया और ये सुपरहिट भी हुआ। शाहिद की ये वेबसीरीज उनके करियर के लिहाज से भी अच्छी रही और जब से ये आई है तबसे इसके अगले पार्ट को लेकर खबरें आ रही हैं और अब लीजिए फर्जी 2 को लेकर नया अपडेट आ गया है और इस नए अपडेट के साथ शाहिद की फीस को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल फर्जी 2 पर इस वक्त काम चल रहा है। शाहिद ओटीटी पर आए तो उन्होंने इसके लिए अच्छी खासी रकम भी ली है। खबर आ रही है कि शाहिद कपूर अब फर्जी 2 के लिए पूरे 40 करोड़ वसूल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर के हाथ दिनेश विजान की ‘कॉकटेल 2’ के बाद एक और बड़ी डील लगी है। शाहिद इस शो के लिए 40 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। ये वाकई में एक बड़ा अमाउंट है। वैसे शाहिद एक फिल्म के लिए करीब 25 से 30 करोड़ रुपये की फीस
लेते हैं। लेकिन इस वेबसीरीज के लिए शाहिद ने 40 करोड़ लिए हैं और मेकर्स ने उन्हें ये रकम देने के लिए हामी भी भर दी है। बताया गया है कि जनवरी 2026 से इसके अगले सीजन की शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म वेब शो की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है। वही Farzi Season 2 के लिए शाहिद 6 महीने बैक टू बैक शूटिंग करेंगे। और उम्मीद जताई जा रही है कि फर्जी 2 साल 2026 के अंत में या फिर 2027 की शुरुआत में Prime Video पर रिलीज होगी।
राजद के समर्थन में मनोज वाजपेयी
डिजिटल तकनीक के दुरुपयोग से परेशान होकर कई बॉलीवुड सितारों ने डीपफेक और एआई जनित फर्जी कंटेंट के खिलाफ कानूनी कदम उठाए हैं। इनमें ऋतिक रोशन, करण जौहर, सुनील शेट्टी, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो अपने व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय हो चुके हैं।

फिलहाल इस बार मनोज वाजपेयी डीप फेक का शिकार हुए हैं। बिहार चुनाव में राजनीतिक पार्टियां कई वीडियोज का प्रचार में इस्तेमाल कर रही हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें मनोज आरजेडी का प्रचार करते दिखे। इसके बाद ही ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या ये वीडियो सही है, लेकिन अब एक्टर ने खुद जानकारी दी और बताया कि ये वीडियो पूरी तरह से फेक है और वो किसी भी पार्टी के समर्थन में नहीं हैं। बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी ने हाल ही में वायरल हुए एक एडिटेड वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्हें एक राजनीतिक दल का समर्थन करते हुए दिखाया गया है।
यह वीडियो बिहार चुनाव 2025 से पहले सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा था। मनोज ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो पूरी तरह से नकली और गुमराह करने वाला है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध या निष्ठा नहीं है। यह वीडियो दरअसल प्राइम वीडियो के लिए किए गए एक विज्ञापन का छेड़छाड़ किया गया संस्करण है।’
कपिल पर चली गोली
एक्टर कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चंद महीने पहले ही कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना कैफे खोला था, जिसे एक हफ्ते के भीतर ही निशाना बनाया गया। अब एक बार फिर कैफे पर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि तीसरी बार इस कैफे पर फायरिंग हुई है। फायरिंग का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में निशाना बनाने वाला शख्स कार में बैठकर पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स ने लगातार तीन राउंड फायरिंग की है। गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्दू नेपाली ने इसकी जिम्मेदारी ली है। इससे जड़ा एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया गया है, जिसमें जिम्मेदारी लेने की बात सामने आई है। पोस्ट में लिखा, ‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो (Kaps Caffe, सरे) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें।’ इसी पोस्ट में आगे लिखा गया, ‘जो लोग अवैध (दो नंबर का) काम करते हैं, लोगों से काम करवा कर पैसे नहीं देते, वो भी तैयार रहें।

जो भी बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वो भी तैयार रहें, गोली कहीं से भी आ सकती है। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।’ पहली दो बार हुई फायरिंग के बाद कपिल को जान से मारने की धमकी भी मिली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी। एक्टर के परिवार को भी सुरक्षा दी गई थी। लॉरेंस बिशनोई गैंग के सदस्य ने जारी किए गए ऑडियो की जिम्मेदारी ली थी।
मिस्टर बीस्ट ने मचाई सनसनी
यूट्यूब सनसनी मिस्टर बीस्ट (जिमी डोनाल्डसन) ने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसने बॉलीवुड फैंस को खुश और साथ में हैरान भी कर दिया है। अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर ने सऊदी अरब के रियाद में एक स्टार-स्टडेड इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ पोज दिया, ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है।

मिस्टर बीस्ट ने तीनों खानों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘हे इंडिया, क्या हम सब मिलकर कुछ करें?’ इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है कि क्या सच में तीनों खान मिस्टर बीस्ट के साथ कोई कोलेबोरेशन करने जा रहे हैं। वायरल तस्वीर में शाहरुख और सलमान फॉर्मल सूट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, जबकि आमिर ने ब्लैक कुर्ते के साथ व्हाईट ट्राउजर पहना है। वहीं मिस्टर बीस्ट ने फुल ब्लैक आउटफिट पहना है। इस तस्वीर के पोस्ट होते ही फैंस तुरंत सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करने लगे। मिस्टरबीस्ट का यह पोस्ट ऐसे समय में आया है जब डिजिटल क्रिएटर्स और फिल्मी सितारों के बीच कोलेबोरेशन आम होता जा रहा है।
हालांकि न तो उन्होंने और न ही खान्स ने किसी प्रोजेक्ट की पुष्टि की है, लेकिन फैंस पहले से ही उत्साह से भरे हुए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि तीनों खान मिस्टरबीस्ट के साथ नजर आएं।
नीलाभ कृष्ण
Leave Your Comment