पूरे देश में आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है। मंगलवार 25 अप्रैल को आईपीएल के 16वें संस्करण के 35वें मुकाबले में शुभमन गिल और अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट के मैदान पर आमना-सामना हुआ। यह मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच था। पूर्व ने गिल के साथ दर्शकों की खुशी के लिए धाराप्रवाह 50 रन बनाए। कहने की जरूरत नहीं कि सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और सारा ट्रेंड कर रहे थे। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी कथित लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सारा तेंदुलकर से लेकर रश्मिका मंदाना तक, भारतीय क्रिकेट की सबसे हॉट संपत्ति को हर सुंदरता के साथ टैग किया जा रहा है। ऐसा कहा जाता था कि सारा तेंदुलकर और गिल कथित तौर पर किसी समय डेटिंग कर रहे थे।

सारा तेंदुलकर मेम्स पर एक नज़र डालें-
साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों में शुभमन गिल जब भी सीमा रेखा के पास होते थे तो उन्हें सारा का नाम लेकर चिढ़ाया जाता था। मजेदार बात यह है कि उनका नाम सारा अली खान के साथ भी जोड़ा जा चुका है। दोनों को कई मौकों पर डिनर करते हुए स्पॉट किया गया है। लेकिन इस बार मीम बनाने वालों की नजर सारा तेंदुलकर पर है।
Finnally...#किसी_का_भाई_किसी_की_जान मे अक्सर जीत जान की होती है....!????#KisiKaBhaiKisiKiJaan #KKBKKJ #ShubmanGill #ArjunTendulkar #MIvsGT #RohitSharma #SachinTendulkar pic.twitter.com/AVHoHp1pSC
— डॉ. वीर्य सवारकर (@BulBul_Rider) April 25, 2023
Sachin & Sara watching shubhman gill's fifty #IPL2023 #MIvsGT #GTvsMI #ShubmanGill #SachinTendulkar pic.twitter.com/9Gai0G8JUY
— Raghav Raghuwanshi (@RRAGHUWANSHI07) April 25, 2023
#GTvsMI #MIvsGT #gill #Gill #Sara #RohitSharma #Shubmangill #rashidkhan https://t.co/JSZz1Rc2eI
— Prasanna Kumar Das (@95prasannakumar) April 25, 2023
हम देख सकते हैं कि मीम निर्माताओं का फील्ड डे चल रहा है। अर्जुन तेंदुलकर के पास अपनी विरासत को साबित करने के लिए बहुत कुछ है। वहीं शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। इसी के चलते सारा तेंदुलकर इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं।
Leave Your Comment