logo

"किसी का भाई किसी की जान" को लेकर सारा का मीम्स सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

Sara's memes regarding

पूरे देश में आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है। मंगलवार 25 अप्रैल को आईपीएल के 16वें संस्करण के 35वें मुकाबले में शुभमन गिल और अर्जुन तेंदुलकर का क्रिकेट के मैदान पर आमना-सामना हुआ। यह मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच था। पूर्व ने गिल के साथ दर्शकों की खुशी के लिए धाराप्रवाह 50 रन बनाए। कहने की जरूरत नहीं कि सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर और सारा ट्रेंड कर रहे थे। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी कथित लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सारा तेंदुलकर से लेकर रश्मिका मंदाना तक, भारतीय क्रिकेट की सबसे हॉट संपत्ति को हर सुंदरता के साथ टैग किया जा रहा है। ऐसा कहा जाता था कि सारा तेंदुलकर और गिल कथित तौर पर किसी समय डेटिंग कर रहे थे। 

सारा तेंदुलकर मेम्स पर एक नज़र डालें- 
साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैचों में शुभमन गिल जब भी सीमा रेखा के पास होते थे तो उन्हें सारा का नाम लेकर चिढ़ाया जाता था। मजेदार बात यह है कि उनका नाम सारा अली खान के साथ भी जोड़ा जा चुका है। दोनों को कई मौकों पर डिनर करते हुए स्पॉट किया गया है। लेकिन इस बार मीम बनाने वालों की नजर सारा तेंदुलकर पर है। 

हम देख सकते हैं कि मीम निर्माताओं का फील्ड डे चल रहा है। अर्जुन तेंदुलकर के पास अपनी विरासत को साबित करने के लिए बहुत कुछ है। वहीं शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। इसी के चलते सारा तेंदुलकर इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं। 

Leave Your Comment

 

 

Top