logo

अटारी बाघा बॉर्डर समेत पंजाब के दो अन्य चौकियों पर दोबारा शुरु होगी रिट्रीट सेरेमनी, भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई से बंद थी सेरेमनी

Retreat ceremony will start again at Attari Wagah border and two other posts in Punjab, the ceremony was stopped from May 7 amid Indo-Pak tension

नई दिल्ली: अमृतसर के अटारी बाघा बॉर्डर पर आज से दोबारा रिट्रीट सेरेमनी शुरू होगी। इसके साथ ही पंजाब के दो और चौकियों पर भी यह समारोह शुरू किया जाएगा। बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में पाकिस्तान के साथ चल रही तनातनी के दौरान 7 मई से बीएसएफ ने यह सेरेमनी बंद कर दी थी। ऐसे में अब जब सीजफायर की घोषणा पर अमल किया जा रहा है तो भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जब कम हो रहा है। ऐसे में फिर से इस रिट्रीट समारोह का आयोजन शुरू किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ ने इस समारोह के दौरान एक नया फैसला भी लिया कि सेरेमनी तो दोबारा शुरू होगी, लेकिन न ही भारत की ओर से गेट खुलेगा और न ही दोनों देशों के कमांडर हाथ मिलाएंगे। वहीं, पंजाब फ्रंटियर की तीनों संयुक्त चौकियों पर आज से रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा, लेकिन आज यह केवल मीडियाकर्मियों के लिए ही होगा। आम जनता के लिए आज इसे आयोजित नहीं किया जाएगा। 

आम जनता कब देख सकेगी सेरेमनी?

बीएसएफ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 21 मई से आम जनता के लिए रिट्रीट समारोह फिर से शुरू होगा। यह रिट्रीट सेरेमनी अटारी-वाघा, हुसैनीवाला (फिरोज़पुर) और सदकी बॉर्डर (फाजिल्का) पर आयोजित होगा। पर अब नए फैसले के बाद से न ही बॉर्डर पर गेट खोले जाएंगे और न ही पाकिस्तान के कमांडर से हाथ मिलाया जाएगा। जानकारी दे दें कि यह सेरेमनी शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी। बता दें कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी साल 1959 से दोनों देशों के बीच एक रिवाज रहा है, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को भारत की ओर से बंद कर दिया गया था।

Leave Your Comment

 

 

Top