बॉलीवुड की स्टार जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। एक्ट्रेस ने फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए सोशल मीडिया पर खूबसूरत झलक दिखाई। रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने पति के साथ रोमांटिक पोज देते हुए एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में कपल फ्लोटिंग मील का लुत्फ उठाते हुए और रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस लाल रंग के स्विमसूट और सनग्लास में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, जबकि जैकी शर्टलेस हैं और उन्होंने भी सनग्लास पहन रखा है। दोनों एक पूल में समुद्र के पास कैमरे के लिए पोज देते नजर आए। फ्लोटिंग मील ट्रे में पेस्ट्री, ब्रेड, तले हुए अंडे, फल समेत अन्य चीजें नजर आईं। एक्ट्रेस मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने छुट्टियों से कई तस्वीरें शेयर की थी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें वो बेहद रोमांटिक नजर आईं। रकुल ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं। रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में 'आयशा खुराना’ की अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
रणवीर की बज गयी सीटी
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस को दिखाने के लिए शेयर करती रहती हैं। अब दीपिका पादुकोण ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो लोगों का ध्यान खींच रही हैं।

उनके तमाम चाहने वाले फैंस अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस पर प्यार बरसा रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण के पति और एक्टर रणवीर सिंह के दिलचस्प रिएक्शन पर लोगों की निगाहें टिक गईं। दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उनका नया अंदाज उनके तमाम चाहने वाले फैंस को पसंद आ रहा है। दीपिका पादुकोण की तस्वीरों में देख सकते हैं कि वह पेरिस के एफिल टॉवर के बैकग्राउंड में एक छत पर खड़ी हैं। उन्होंने व्हाइट ब्लेजर और ब्लैक बॉटम के साथ मैचिंग हील्स पहनी हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टाइलिश हैट और ग्लव्स से अपने लुक को पूरा किया है। दीपिका पादुकोण की तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने कमेंट की बौछार कर दी है। वहीं, उनके पति रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी के नए लुक पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'भगवान मुझ पर दया करो। ' दीपिका पादुकोण की तस्वीरों पर रणवीर सिंह का रिएक्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है।
प्रभास इन नेगेटिव रोल
पैन-इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि हनुमान फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की पौराणिक ड्रामा फिल्म में बाहुबली प्रभास बकासुर के किरदार में दिखेंगे। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनने जा रही प्रभास की फिल्म की कहानी बकासुर के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए फिल्म का शीर्षक ‘बाका’ हो सकता है। ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म में प्रभास नेगेटिव रोल करने वाले है। बताया जा रहा है कि इस तरह का किरदार प्रभास ने कभी नहीं निभाया है। इस फिल्म का निर्माण होम्बले फिल्म्स के बैनर तहत किया जा रहा है। जो पहले केजीएफ फ्रैंचाइजी और सालार जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशांत वर्मा के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म के लिए प्रभास लुक टेस्ट भी दे चुके हैं, लेकिन फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी। इस बारे में प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक रूप से बयान नहीं आया है।
प्रभास इन दिनों अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसके अलावा एक्टर के पास कन्नप्पा, फौजी, स्पिरिट, सालार 2 और कल्कि 2 जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।
आयशा का खतरनाक कदम
फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव थीं और आए दिन अपनी लाइफ अपडेट और हैप्पी मोमेंट साझा किया करती थीं। वो बड़ी बेबाकी से कई मुद्दों पर अपना पक्ष भी रखा करती थीं। बीते हफ्ते एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में आ गई। उन्होंने इस बार अपने कई पोस्ट से लोगों का ध्यान खींचा। वो हर पोस्ट में अपने पति फरहान आजमी का बचाव करती दिखी थीं, लेकिन अब उन्होंने एक और बड़ा कदम उठाया है। माना जा रहा है कि इसके पीछे की वजह भारी ट्रोलिंग होगी। बीते हफ्ते, आयशा के पति और सपा नेता अबू आज़मी के बेटे फरहान आजमी पर गोवा पुलिस ने केस दर्ज किया। कहा गया कि उत्तरी गोवा के कैंडोलिम क्षेत्र में लापरवाही से गाड़ी चलाने और हंगामा करने के चलते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इसी को लेकर एक्ट्रेस ने कई पोस्ट में अपना और अपने पति का पक्ष सामने रखा था। उन्होंने कई वीडियो दिखाते हुए बताया था कि उनके पति और बेटे को परेशान किया गया। दो महिलाएं उनके पति पर हमलावर हो गईं। दोनों ही उनके बेटे को गालियां दे रही थीं। उन्होंने इसी कड़ी में कहा कि मुंबई वासियों को लेकर गोवा में आक्रोष है और इसी का शिकार उनके पति भी बने हैं। उन्होंने पति की ओर से सफाई देते हुए कहा कि वो ही पुलिस को बुलाने वाले शख्स थे और उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की गई।
साथ ही कहा कि उनके पति ने इस पूरे मामले में पुलिस का सहयोग किया है। लगातार कई इंस्टाग्राम स्टोरी के सामने आने के बाद भी आयशा टाकिया को ट्रोल किया गया। पति के गोवा वाले कांड को ससुर सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान से जोड़कर देखा गया। अब एक्ट्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर दिया है।
नीलाभ कृष्ण
Leave Your Comment