कुल प्रीत सिंह को 2024 में अपने वर्कआउट सेशन के दौरान बिना बेल्ट पहने 80 किलो डेडलिफ्ट करने के बाद रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थीं और उन्हें दो महीने के लिए बेड रेस्ट करने की सलाह दी गई। इसी बीच अब साउथ से बॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग से पहचान बना चुकी एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कुछ नया शेयर किया है। उन्होंने बताया कि वह इंजरी के 2 महीने के बाद, दिसंबर में एक फिल्म के शूट पर जा पाईं और बताया कि कैसे चोट के कारण वह बहुत परेशान थी। रकुल ने बताया कि उनकी रिकवरी आने वाली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के गाने 'गोरी है कलाइयां पर' को शूट करने के लिए बहुत जरूरी थी क्योंकि फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है।
रकुल प्रीत सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया, 'पहले हफ्ते में ही मैंने हार मान ली और मैंने कहा, ठीक है। यह एक सबक है और यह मेरे लिए एक सीख है। 2025 में मैंने सोच लिया कि अब मुझे स्टील की रीढ़ बनाना है।' रकुल ने आगे बताया कि उनका पूरा दिसंबर एक्वा थेरेपी में बीता है। अपने कोरियोग्राफरों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने उन्हें पहले से ही डांस स्टेप्स बता दिए थे, जिससे उन्हें वार्मअप करने में आसानी हुई। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं पानी में सभी स्टेप्स कर रही थी और मेरे फिजियो ने जांच की कि कहीं कोई ट्रिगर तो नहीं है जहां मुझे दर्द हो रहा हो और 100 बार डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस करने के बाद में पानी में कॉम्प्टेबल हूं की नहीं... कोई ट्रिगर नहीं था मेरा 100 बार प्रैक्टिस करना सफल रहा।'
अनन्या का 'बेबी'
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अनन्या पांडे ने करियर की शुरुआत की। इसके बाद से ही चंकी पांडे की लाडली बेटी अलग-अलग फिल्मों में नजर आ रही हैं। ओटीटी पर अनन्या ने वेब सीरीज कॉल मी बे से डेब्यू किया। इसके लिए उनके काम की सराहना की गई। इसके अलावा एक्ट्रेस की लव लाइफ से जुड़ी अफवाहें भी लगातार सामने आती रहती हैं।

अनन्या पांडे ने आख़िरकार एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा कर दिया है कि वह सबसे ज्यादा किसे मिस करती हैं। अनन्या पांडे ने को इंस्टाग्राम पर अपने भांजे रिवर की तस्वीरें शेयर कीं। बता दें कि रिवर, अनन्या की बहन अलाना पांडे का बेटा है। फोटोज में अनन्या और उनके भांजे के बीच की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। कभी एक्ट्रेस अपने भांजे को गोद में सुलाते हुए नजर आ रही हैं, तो कभी दोनों सेल्फी लेते हुए। अनन्या ने पोस्ट के कैप्शन में अपनी दिल की बात कहते हुए लिखा, 'मुझे अपना नन्हा बेबी रिवर बहुत याद आ रहा है और मैं उसे मिस कर रही हूं।' इसके साथ एक्ट्रेस ने रोने और दिल वाली इमोजी लगाई। लोग उनकी इस फोटो को खूब पसंद और लाइक कर रहे हैं।
सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट
एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने पोस्ट और स्टोरीज के जरिए फैंस के साथ अपनी लाइफ की अपडेट शेयर करती रहती हैं। इसी बीच उनके एक पोस्ट ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है। ये पोस्ट नागा चैतन्य के दिए एक बयान के बाद आया है जो अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म थंडेल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। वो अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए लगातार मीडिया को इंटरव्यूज दे रहे हैं। एक पॉडकास्ट में फिल्म पर बात करने के अलावा उनसे एक्स वाइफ के साथ तलाक पर भी सवाल किए गए थे। इसी दौरान उन्होंने कहा था, 'मैं और सामंथा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन अब भी हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान है। हम अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ना चाहते थे। अपने-अपने कारणों से हमने यह फैसला लिया है और हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि और क्या सफाई चाहिए।' नागा के इस बयान के बीच समांथा ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की है जिसे कुछ लोग उनके एक्स हस्बैंड से जोड़ रहे हैं।
सामंथा ने सद्गुरू का एक फीचर पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था एक इंसान के रूप में, आप एक प्राणी नहीं हैं आप अभी बन रहे हैं। कुछ भी तय नहीं है। आप जिस तरह से रहना चाहते हैं वैसे रह सकते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि एक्ट्रेस की इस पोस्ट का इशारा नागा के बयान की तरफ था मगर इसे यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता।
मोनालिसा की तो निकल पड़ी
महाकुंभ 2025 में माला बेचने आई एक लड़की अपनी आंखों और नेचुरल ब्यूटी की वजह से रातोरात वायरल हो गई। उसकी लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई कि उसे कुंभ छोड़कर मध्य प्रदेश के अपने घर लौटना पड़ा। उसकी इस लोकप्रियता की वजह से ही उसे एक फिल्म मिली है और इसकी शूटिंग 12 फरवरी से दिल्ली के इंडिया गेट पर होनी थी, लेकिन कुछ परमिशन ना मिलने की वजह से फिल्म को शूटिंग को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। यही नहीं, फिल्म के साथ ही उन्हें कई ब्रांड भी अप्रोच कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं मोनालिसा की।

NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें एक बड़े जूलरी ब्रांड ने अप्रोच किया है। इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये भी दिए जा रहे हैं। इस डील के तहत मोनालिसा 14 फरवरी को इसी ब्रांड के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केरल भी जाएंगी। इस तरह से महाकुंभ की वायरल गर्ल को एक बड़ा प्रोजेक्ट और मिल गया है। मोनालिसा महाकुंभ से लौटने के बाद यूट्यूब पर भी एक्टिव हो गई हैं और वहां वीडियो बना रही हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है। मोनालिसा की डेब्यू फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है। मोनालिसा की फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं जिन्होंने मोनालिसा के गांव पहुंचकर फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए उन्हें साइन किया था। फिल्म में मोनालिसा लीड रोल में होंगी।
बताया गया है कि फिल्म के लिए मोनालिसा को लगभग 21 लाख रुपये की फीस दी गई है। उन्हें एक लाख रुपये बतौर साइनिंग अमाउंट दिया गया था।
नीलाभ कृष्ण
Leave Your Comment