logo

ओडिशा के बालासोर मामले पर राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरा, जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने किया पलटवार, कही ये बात

Rahul Gandhi surrounded the BJP government on the Balasore issue of Odisha, in response Dharmendra Pradhan retaliated, said this

नई दिल्ली: हाल ही में ओडिशा के बालासोर में स्थित फकीर मोहन महाविद्यालय की छात्रा ने उत्पीड़न और आत्महत्या का मामला सामने आया था। जिसमें छात्रा ने उत्पीड़न के बाद खुद को   आग लगा ली थी। छात्रा को गंभीर हालत में एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। इस मामले में कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने बयान दिया है। एक्स पर राहुल गांधी ने लिखा, 'ओडिशा में इंसाफ के लिए लड़ती एक बेटी की मौत, सीधे-सीधे BJP के सिस्टम द्वारा की गई हत्या है। उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाईस लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया, जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे। हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया।'

राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने आगे लिखा, 'ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है। मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप? खामोश बने बैठे हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ चाहिए।' राहुल गांधी के इस बयान पर भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी की आलोचना की है। धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर लिखा, 'राहुल गांधी और कांग्रेस का ओडिशा की बेटी के साथ हुए दुखद घटना पर ओछी राजनीति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। एक गंभीर और संवेदनशील मामले को राजनीतिक हथियार बनाना, राहुल गांधी की सस्ती मानसिकता को दर्शाता है।

धर्मेंद्र प्रधान ने किया पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पोस्ट के बाद भाजपा नेता व सांसद धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी का जवाब देते हुए और तीखा प्रहार करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि, 'ओडिशा की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है, लेकिन कांग्रेस ने इसे भी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका बना लिया है। प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा ने हमेशा महिलाओं की सुरक्षा और न्याय के लिए ठोस कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस ने हमेशा हर दुर्घटना में अवसर तलाशने का काम किया है। इस घटना पर ओडिशा सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मगर, यह समय सस्ती राजनीति का नहीं, बल्कि पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने का है। राहुल गांधी को अपने इस गैर-जिम्मेदाराना बयान के लिए पीड़ित परिवार से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।' 

Leave Your Comment

 

 

Top