logo

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी

Prime Minister congratulated everyone on the occasion of National Science Day

नई दिल्ली: शुक्रवार, 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडस एक्स पर एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने विज्ञान और वैज्ञानिक परिक्षणों से संबंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया। वीडियो पोस्ट में सबसे पहले लिखा हुआ है कि जिज्ञासा ही विज्ञान की जननी है। आगे अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने  लिखा कि  “विज्ञान के प्रति उत्साहपूर्ण भाव रखने वाले लोगों, विशेषकर हमारे युवा अन्वेषकों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई। आइए विज्ञान और नवाचार को लोकप्रिय बनाते की दिशा में कार्य करते रहे और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए विज्ञान का लाभ उठाते रहें। इस महीने के मन की बात के दौरान, 'एक वैज्ञानिक के रूप में एक दिन' कार्य करने के बारे में बात की थी...जहां युवा किसी न किसी वैज्ञानिक गतिविधि में भाग लेते हैं।  

 

 

Leave Your Comment

 

 

Top