logo

सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही तैयारियां, जानिये क्या है पूरी खबर

Preparations going on at Ramlila Maidan in Delhi for the swearing in ceremony for the post of CM, know the full news

नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। मैदान को साफ किया जा रहा है, पानी का छिड़काव भी हो रहा है। सोफे आ चुके हैं। टेंट लगना शुरू हो चुका है। बीजेपी के कार्यकर्ता लगातार यहां पर तैयारी में लगे हुए हैं। दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समारोह होगा। रामलीला मैदान में इस खास समारोह का आयोजन किया जाएगा।  बता दें कि सोमवार को होने वाली BJP विधायक दल की बैठक टल गई है। अब 19 फरवरी, बुधवार की शाम  5 बजे के लगभग बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और 20 फरवरी, गुरुवार को शपथग्रहण का बड़ा कार्यक्रम होगा। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।

 शुरू से ही इसी मैदान में थी शपथ समारोह की चर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के बाद नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा। विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की गई थी। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया था कि रामलीला मैदान उन संभावित स्थलों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा था। 

दिल्ली में बीजेपी को मिलीं 48 सीटें

दिल्ली में 5 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) ने 22 सीट पर जीत हासिल की थी। दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनने वाली है। इस कारण शपथ समारोह भी काफी भव्य होने वाला है।

अभी नहीं तय हुआ सीएम का नाम

हालांकि, अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि दिल्ली में बीजीपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन बनने वाला है? दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता कई दौर की बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी। 

Leave Your Comment

 

 

Top