logo

प्रयागराज पुलिस की खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 'ऑपरेशन मिट्टी' की हुई शुरुआत, जानिए पूरी खबर

Prayagraj Police's action against mining mafia, 'Operation Mitti' started, know the full news

उत्तर प्रदेश: यूपी में एक के बाद एक नए ऑपरेशन प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे हैं। ऐसे में शनिवार, 14 जून को यूपी के प्रयागराज की गंगा नगर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ 'ऑपरेशन मिट्टी' शुरू किया हैं। इस ऑपरेशन के पहले दिन आधी रात में ADCP पुष्कर वर्मा ने पूरी टीम के साथ सराय मामरेज में दबिश देकर 11 लोगों क़ो  मिट्टी का अवैध खनन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस दौरान पुलिस ने JCB, ट्रैक्टर और कई बाइक भी जब्त किया हैं। इस ऑपरेशन से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।

मिट्टी का खनन करने वाले मफियाओं में हड़कंप

प्रयागरज के गंगा पार इलाके में अवैध रूप से JCB से मिट्टी का खनन करके मफिया इसे लगातार बेच रहे थे। अवैध मिट्टी खनन की शिकायत पुष्कर वर्मा क़ो मिली तो उन्होंने पहले अपने स्तर से गोपनीय जांच कराई। जांच में खनन की बात सही निकली। खनन करने वालो क़ो रंगे हाथ पकड़ने के लिए आईपीएस पुष्कर वर्मा ने थाने की फ़ोर्स के अलावा दूसरे थाने की फ़ोर्स लेकर 30 पुलिसकर्मियों की टीम बनाई।

5 जेसीबी, 8 ट्रैक्टर, 3 बाइक भी जब्त

टीम के साथ ADCP पुष्कर वर्मा ने आधी रात के बाद सराय मामरेज में रेड की और खनन वाले एरिया क़ो घेर कर 11 लोगों क़ो गिरफ्तार कर लिया। मौके से 5 जेसीबी, 8 ट्रैक्टर, 3 बाइक भी ज़ब्त कर लिया। पकडे़ गए लोगों से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें खनन करने वाले कई खनन माफियाओं के नाम सामने आये हैं। हालांकि इस रेड के बाद कई खनन माफिया घर छोड़ कर भाग निकले। 

मिट्टी का खनन करने वालों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन

पुष्कर वर्मा ने बताया की पकड़े गए लोगों से पूछताछ में खनन की कई जानकारिया मिली हैं। इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही और भी गिरफ्तारियां होंगी। पुष्कर वर्मा ने बताया कि इस ऑपरेशन क़ो काफ़ी गोपनीय रखा गया था। इसकी वजह से ये खनन करने वाले रंगे हाथ पकड़े गए।

Leave Your Comment

 

 

Top