WRITER- सात्विक उपाध्याय
नई दिल्ली: प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को हुए चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपित माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से इनाम घोषित किया गया है। बता दें कि प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने दोनों पर ही 25-25 हज़ार का इनाम रखा है।
अतीक की पत्नी शाइस्ता पर पहले से ही 50 हजार का है इनाम-
बता दें कि माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पहले से ही 50 हजार इनाम रखा गया है। हत्याकांड के बाद से तीनों फरार चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
अतीक का गुर्गा बल्ली पण्डित हाल ही में हुआ था गिरफ्तार-
पिछले दिनों ही माफिया अतीक़ अहमद का गुर्गा बल्ली पण्डित चकिया से गिरफ्तार किया गया है। बल्ली पंडित अतीक गैंग का शार्प शूटर रह चुका है।उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता ने बल्ली पंडित से मुलाकात की थी। हिस्ट्रीशीटर बल्ली से शाइस्ता की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया था। बल्ली पंडित झोले में बम भरकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था।
Leave Your Comment