logo

प्राण-प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी का ऑडियो मैसेज, कहा- मैं भावुक हूं, जीवन में पहली बार, मुझे ऐसे भाव आ रहे हैं

PM Modi's audio message before the consecration, said- I am emotional, for the first time in my life, I am getting such emotions

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा  के लिए शुरू किया 11 दिन का अनुष्ठान शुरू किया है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी दैनिक दिनचर्या में ब्रह्ममुहूर्त जागरण, साधना और सात्विक आहार जैसे नियमों का पालन तो अनवरत ही करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने सभी 11 दिवसीय अनुष्ठान के तौर पर कठोर तपश्चर्या के साथ व्रत लेने का निर्णय किया है। पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ऑडियो मैसेज जारी कर कहा कि मैं भावुक हूं, जीवन में पहली बार, मुझे ऐसे भाव आ रहे हैं।

भावना को शब्दों में बांधना मुश्किल...

प्रधानमंत्री ने एक संदेश में कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पुण्य अवसर के साक्षी बनेंगे। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।" प्रधानमंत्री ने एक ऑडियो संदेश भी पोस्ट करते हुए कहा कि इस वक्त किसी की भावना को शब्दों में बांधना मुश्किल है लेकिन वह कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं भाव-विह्वल हूं। मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं।" अधिकारियों ने बताया कि मोदी ‘प्राण प्रतिष्ठा' से संबंधित शास्त्रों में वर्णित कठिन दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।

 

यम-नियम पालन का अनुष्ठान

बता दें कि शास्त्रों में देव प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा एक विशद एवं वृहद प्रक्रिया है। इसके लिए विस्तृत नियम बताए गए हैं, जिनका प्राण प्रतिष्ठा के कई दिन पहले से पालन करना होता है। एक रामभक्त के रूप में प्रधानमंत्री मोदी, राममंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के प्रति एक आध्यात्मिक साधना के भाव से समर्पित हैं. उन्होंने तय किया कि अपनी तमाम व्यस्तताओं और जिम्मेदारियों के बावजूद वो प्राण प्रतिष्ठा के दिन और उसके पूर्व के सभी नियमों और तपश्चर्याओं को उतनी ही दृढ़ता के साथ पालन करेंगे, जैसा कि शास्त्रों में निर्देश दिया गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 11 दिवसीय यम-नियम पालन का अनुष्ठान शुरू किया है।

देव प्रतिष्ठा को पार्थिव मूर्ति में ईश्वरीय चेतना के संचार का अनुष्ठान बताया गया है। इसके लिए शास्त्रों में अनुष्ठान से पूर्व व्रत के नियमों का निर्देश दिया गया है।

पीएम मोदी का विशेष अनुष्ठान 

पीएम मोदी नासिक धाम पंचवटी से अनुष्ठान प्रारंभ कर रहे हैं। अनुष्ठान का प्रारंभ विवेकानंद जयंती पर कर रहे हैं, आज माता जीजाबाई की जयंती भी है।

Leave Your Comment

 

 

Top