logo

पीएम मोदी आज कोलकाता में करेंगे देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन

PM Modi will inaugurate the country's first underwater metro in Kolkata today

नई दिल्ली:  बुधवार, 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली अंडर वॉटर मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि कोलकाता की अंडर वॉटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी  के नीचे किया गया है। कुछ दिन पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा की थी और आज पीएम मोदी इसे देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ पीएम मोदी कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय और तारातल-माझेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे। 

क्या है अंडर वाटर मेट्रो की खास बातें -

बता दें कि ये अंडर वॉटर मेट्रो टनल हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड सेक्शन के बीच में दौड़ेगी। इस मेट्रो टनल को हुगली नदी के तल से 32 मीटर नीचे बनाया गया है। कोलकाता मेट्रो हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड टनल भारत में किसी भी नदी के नीचे बनाया जाने वाला पहला ट्रांसपोर्ट टनल है। माना जा रहा है कि यह अंडरग्राउंड मेट्रो 45 सेकेंड में हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी तय करेगी। 

इस रूट पर होंगे 4 अंडरवॉटर मेट्रो स्टेशन

हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक 4.8 किलोमीटर का रूट बनकर तैयार हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस रूट में 4 अंडरग्राउंड स्टेशन - हावड़ा मैदान, हावड़ा स्टेशन, महाकरण और एस्प्लेनेड हावड़ा स्टेशन शामिल हैं, जो जमीन से 30 किलोमीटर नीचे बने हुए हैं। ये दुनिया में सबसे गहराई में बनाया गया मेट्रो स्टेशन है।  इससे पहले लंदन और पेरिस में ही पानी के नीचे मेट्रो रूट बने हुए हैं। 

कब हुई थी प्रोजेक्ट की शुरुआत- 

कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर सैयद मो. जमील हसन ने बताया कि 2010 में टनल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट एफकॉन्स कंपनी को दिया गया था।  एफकॉन्स ने अंडर वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जर्मन कंपनी हेरेनकनेक्ट सेल बोरिंग मशीन (टीबीएम) मंगाईं थी। इन मशीनों के नाम प्रेरणा और रचना हैं, जो एफकॉन्स के एक कर्मचारी की बेटियों के नाम पर हैं। 

Leave Your Comment

 

 

Top