नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव और चार सौ पार के नारे के मद्देनजर पीएम मोदी दक्षिण भारत में प्रचार पर भी पूरा जोर दे रहे हैं। तमिलनाडु दौरे से लौटने के बाद अब फिर वह तमिलनाडु जाएंगे और चार दिनों तक प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी 9, 10, 13 और 14 अप्रैल को द्रविड़ गढ़ में रैलियां और रोड शो करेंगे।
कार्यक्रम की बात करें तो पीएम मोदी वह 9 अप्रैल को वेल्लोर और चेन्नई साउथ में रोड शो करेंगे। 10 अप्रैल को नीलगिरी में रोड शो करेंगे कोयंबटूर में रैली करेंगे। 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पेरम्बलुर पीसी में एक रैली में भाग लेंगे। 14 अप्रैल विरुधुनगर में रैली करेंगे।
Leave Your Comment