logo

आज से तीन दिवसीय ओडिशा दौरे पर पीएम मोदी, भुवनेश्वर में करेंगे रोड शो, जानिये क्या है पूरी खबर

PM Modi will hold a road show in Bhubaneswar on his three-day Odisha tour from today, know the full news

नई दिल्ली: पीएम मोदी शुक्रवार, 29 नवंबर से अपने तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा जाने वाले हैं। यहां वह एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी 29,30 नवंबर और एक दिसंबर को ओडिशा में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। बता दें कि भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन का आयोजन होना है। इस कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और अजित डोवाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

भुवनेश्वर में रोड शो

दरअसल, पीएम नरेंन्द्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस बात की जानकारी दी। मनमोहन सामल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को शाम करीब सवा चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह एयरपोर्ट के पास एक सभा को संबोधित कर सकते हैं। 

पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक

भाजपा के ओडिशा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि पीएम मोदी बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से राजभवन चौराहे तक रोड शो करेंगे। वह पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं। यह कार्यक्रम 29, 30 नवंबर और एक दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल भी शामिल होंगे। मनमोहन सामल ने बताया कि शहर में अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी भुवनेश्वर में स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे।

Leave Your Comment

 

 

Top