logo

पीएम मोदी ने गाजा में शांति स्थापना के लिए अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का किया स्वागत

PM Modi welcomes US President Trump's leadership in establishing peace in Gaza

नई दिल्ली: शनिवार, 4 अक्टूबर को पीएम मोदी ने गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने  आज कहा कि बंधकों की रिहाई के संकेत मानवीय और कूटनीतिक प्रयासों में महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने यह  भी दोहराया कि भारत इस क्षेत्र में स्थायी और न्यायपूर्ण शांति के लिए योगदान देने वाले सभी प्रयासों का समर्थन करने की प्रतिबद्धता पर अडिग है।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में क्या लिखा:

पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट करते हुए कहा कि “गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के लिए हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई के संकेत महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायपूर्ण शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।”

ट्रंप ने पेश की थी शांति योजना

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास के बीच दो वर्ष से जारी युद्ध को समाप्त कराने की एक शांति योजना पेश की थी। हमास ने कहा कि वह बंधकों को रिहा करने तथा अन्य फलस्तीनियों को सत्ता सौंपने को तैयार है, लेकिन योजना के अन्य पहलुओं पर फलस्तीनियों के बीच और विचार-विमर्श की आवश्यकता है। 

ट्रंप ने हमास के फैसले का स्वागत करते हुए लिखा, ‘‘मुझे लगता है कि वे दीर्घकालिक शांति के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘इजराइल को गाजा में बमबारी तुरंत रोकनी होगी ताकि बंधकों को सुरक्षित और जल्द से जल्द रिहा कराया जा सके। फिलहाल हमले जारी रखना बहुत खतरनाक होगा।’’ 

योजना की शांति योजना को लागू करने की तैयारी में जुटा इजरायल

इस बीच,इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल गाजा में युद्ध खत्म कराने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के ‘पहले चरण’ को लागू करने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि इजराइल अपने सिद्धांतों के अनुसार युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप को पूरा सहयोग देगा।

Leave Your Comment

 

 

Top