logo

9 मार्च को वाराणसी के दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे 28 किलोमीटर लंबा रोड-शो

PM Modi to visit Varanasi on March 9, will do 28 km long road show

WRITER- सात्विक उपाध्याय


नई दिल्ली: हाल ही में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किया था। जिसके मुताबिक पीएम मोदी एक बार फिर से यानी कि तीसरी बार लोकसभा संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। ऐसे में नाम घोषित हो जाने के बाद पीएम मोदी शनिवार , 9 मार्च को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। बता दें कि पीएम मोदी इस दौरान वाराणसी एयरपोर्ट से बरेका गेस्ट हाउस तक कुल 28 किलोमीटर का लंबा रोड-शो करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी कर सकते हैं। जिसके बाद पीएम मोदी बरेगा गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 

पीएम मोदी के भव्य स्वागत के लिए कुल 16 प्वाइंट बनाए गये हैं। जहां से पीएम मोदी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा। बता दें कि पीएम मोदी के इस रोड-शो के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा, शिवपुर चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी, बीएलडब्ल्यू गेट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। साथ ही इन सभी स्थानों पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए बटुक, डमरु वादक दल, और कई अन्य कलाकार भी मौजूद रहेंगे। 

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी रोड-शो के बाद बरेका में अन्य पदाधिकारियों से अलग-अलग विषयों पर चर्चा भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए मुख्य रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। 

Leave Your Comment

 

 

Top