बुधवार,12 अप्रैल की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर से दिल्ली कैंट तक राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस मौके पर पीएम मोदी ने संबोधन भी दिया,तथा राज्य को मिले वंदे भारत ट्रेन की सौगात की बधाई दी साथ ही साथ पीएम ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज़ भी किया। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए इस कार्यक्रम में बुधवार को शामिल हुए थे। इससे पहले पीएम मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर थे। बता दें कि पीेएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में भी अशोक गहलोत को "अपना मित्र" कहकर संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि राजस्थान को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है, जिससे राज्य की टूरिज़्म इंडस्ट्री को बहुत मदद मिलेगी। अपने भाषण के अंत में पीएम मोदी ने अशोक गहलोत को शुक्रिया करते हुए कांग्रेस की अंदरूनी कलह को लेकर तंज़ किया। मंगलवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने गहलोत सरकार के ख़िलाफ़ अनशन किया था। पीएम मोदी ने कहा, "मैं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं। इन दिनों वो राजनीति आपाधापी में अनेक संकटों से वो गुज़र रहे हैं। इसके बावजूद भी वो विकास के काम के लिए आगे आए, रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। इसके लिए मैं उनका स्वागत भी करता हूं और अभिनंदन भी। मैं गहलोत जी को कहना चाहता हूं कि आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू हैं। आपके रेल मंत्री राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं।"
Rajasthan gets its first Vande Bharat Express today. This will significantly enhance connectivity and boost tourism. https://t.co/TqiCCHWeV9
— Narendra Modi (@narendramodi) April 12, 2023
पूर्व की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि "जो काम आज़ादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया लेकिन आपका मुझपर इतना भरोसा है कि आज वो काम भी आपने मेरे सामने रखे हैं। एक मित्र के नाते आप जो भरोसा रखते हैं, उसके लिए मैं बहुत आभार व्यक्त करता हूं। "
Leave Your Comment