logo

पीएम मोदी ने बिहार चुनाव को लेकर नेताओं को दिया चुनावी मंत्र, जानिए क्या है खास बातें

PM Modi gave election mantra to leaders regarding Bihar elections, know what are the special things

नई दिल्ली: बिहार में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से बिहार के दौरे पर हैं। गुरुवार की शाम को उन्होंने पटना में बिहार भाजपा के कार्यालय में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे की बैठक की है। इस बैठक में पीएम ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री दूसरी बार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आए थे, इससे पहले वह 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान आए थे। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में 180 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। पीएम ने अपना संबोधन पार्टी नेताओं से सवालों के जरिए किया, अलग अलग विषयों पर नेताओं से सवाल पूछे, उनके जवाब सुने और फिर उस पर अपनी राय रखी। आइए जानते हैें कि पीएम मोदी ने बिहार के नेताओं को क्या सलाह दी है।

पीएम मोदी ने बताई सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज

प्रधानमंत्री ने नेताओं से पूछा कि राजनीति में सफलता कैसे मिलती है इस पर नेताओं ने अपनी राय रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज है- धैर्य। चुनाव के समय टिकट के लिए कुछ लोग पार्टी बदल लेते हैं, ऐसे लोगों में धैर्य का अभाव होता है। एनडीए को लगातार केंद्र में तीसरी बार सफलता मिली है तो इसके पीछे भी धैर्य है। जनसंघ के समय से ही लगे हुए लोगों के कारण आज हमें यह सफलता मिली है।

पीएम मोदी ने दिए जीत के 10 मंत्र

  1. NDA के सभी घटक दल समन्वय बनाकर मजबूती के साथ कार्य करें।
  2. लोगों के पर्व त्योहारों और दुख-सुख में शामिल हों। लोगों से पारिवारिक रिश्ता बनाएं।
  3. सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं बल्कि हमेशा जनता के बीच में रहें। उनकी समस्याएं सुनें और विकास कार्यों की उन्हें जानकारी दें।
  4.  सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें ताकि इसके माध्यम से सरकार और पार्टी की बात लोगों तक पहुंचाई जा सके।
  5. लोकसभा में जहां हार हुई वहाँ और जहां कम वोटिंग हुई, ऐसी सीटों पर विशेष ध्यान दें।
  6. सरकार की योजनाओं को लोगों को बताने के साथ-साथ उनका फीडबैक भी लेते रहे, आयुष्मान कार्ड, जन औषधि जैसी योजनाएओं को घर घर तक पहुंचाएं।
  7. 'ऑपरेशन सिंदूर' का उल्लेख करें और बताएं कि 22 मिनट में सेना ने कैसा शौर्य और पराक्रम दिखाया।
  8. विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर तैयारी करें। प्रत्येक वोटर से सीधे संपर्क करें। पीएम मोदी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे वह बूथ स्तर तक काम करते थे।
  9. जनता सरकार के कार्यों से कितनी संतुष्ट है, इसका फीडबैक खुद लें।
  10. यह सुनिश्चित करें कि समाज के सभी वर्गों को संगठन में जगह मिले।

Leave Your Comment

 

 

Top