नई दिल्ली: बिहार में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार से बिहार के दौरे पर हैं। गुरुवार की शाम को उन्होंने पटना में बिहार भाजपा के कार्यालय में बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ करीब डेढ़ घंटे की बैठक की है। इस बैठक में पीएम ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री दूसरी बार भाजपा प्रदेश कार्यालय में आए थे, इससे पहले वह 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान आए थे। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में 180 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। पीएम ने अपना संबोधन पार्टी नेताओं से सवालों के जरिए किया, अलग अलग विषयों पर नेताओं से सवाल पूछे, उनके जवाब सुने और फिर उस पर अपनी राय रखी। आइए जानते हैें कि पीएम मोदी ने बिहार के नेताओं को क्या सलाह दी है।
पीएम मोदी ने बताई सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज
प्रधानमंत्री ने नेताओं से पूछा कि राजनीति में सफलता कैसे मिलती है इस पर नेताओं ने अपनी राय रखी। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि सफलता के लिए सबसे जरूरी चीज है- धैर्य। चुनाव के समय टिकट के लिए कुछ लोग पार्टी बदल लेते हैं, ऐसे लोगों में धैर्य का अभाव होता है। एनडीए को लगातार केंद्र में तीसरी बार सफलता मिली है तो इसके पीछे भी धैर्य है। जनसंघ के समय से ही लगे हुए लोगों के कारण आज हमें यह सफलता मिली है।
Leave Your Comment