logo

पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से दाखिल किया नामांकन

PM Modi filed nomination from Varanasi for the third time

नई दिल्ली: मंगलवार, 14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल कर दिया है। पीएम सुबह 9.30 बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचे, जहां उन्होंने 20 मिनट गंगा पूजन किया। इसके बाद आरती कर क्रूज से नमो घाट पहुंचे। बता दें कि इस बीच पीएम ने काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव का भी मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए। मोदी के कचहरी पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने जिला कलेक्टर को अपना नामांकन पत्र दिया और वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा के उम्मीदवार बने। 

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘काशी के साथ मेरा रिश्ता अनूठा, अभिन्न और अतुलनीय है... मैं कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।''

पीएम मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले मंगलवार को सुबह गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा की और काल भैरव मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आरती भी की। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। 

पीएम मोदी के नामांकन के लिए चार प्रस्तावक - पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर रहे। दरअसल चुनाव में प्रस्तावक के बिना किसी उम्मीदवार का नामांकन अधूरा माना जाता है। रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सत्यापित करने होते हैं।

कई दिग्गज नेता भी रहे माैजूद --

मोदी के साथ कई दिग्गज भी उनके साथ पहुंचे हैं। मोदी के नामांकन (PM Modi Nomination) में शामिल होने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व NDA के तमाम नेता कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे हैं।

बता दें कि पीएम मोदी कलेक्ट्रेट से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

Leave Your Comment

 

 

Top