logo

शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन के बैंड के ग्रैमी अवॉर्ड जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- "भारत को गर्व है"

PM Modi congratulated Shankar Mahadevan-Zakir Hussain's band on their Grammy Award win, said-

WRITER- सात्विक उपाध्याय

नई दिल्ली: सोमवार, 5 फरवरी को संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, राकेश चौरसिया, गणेश राजगोपालन, और सेल्वागणेश वी को ग्रैमी पुरस्कार जीतने की खुशी मे पीएम मोदी ने बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि...  बधाई हो, उस्ताद जाकिर हुसैन, शंकर महादेवन, राकेश चौरसिया, गणेश राजगोपालन, और सेल्वागणेश वी आपको #GRAMMYs में आपकी अभूतपूर्व सफलता के लिए! आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है। भारत को गर्व है! ये उपलब्धियाँ आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी।

बता दें कि 5 फरवरी को लॉस एंजिल्स में हुए 2024 के ग्रैमी अवार्ड्स में भारत का जलवा देखने को मिला। तबला वादक जाकिर हुसैन और बांसुरीवादक राकेश चौरसिया सहित पांच भारतीय संगीतकारों को ग्रैमी अवार्ड्स से नवाजा गया।   सभी तबला वादक, बांसुरीवादक और संगीतकार ने 'पश्तो' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत प्रदर्शन' श्रेणी में प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता। 

Leave Your Comment

 

 

Top