logo

90 मीटर भाला फेंकने पर नीरज चोपड़ा को पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- भारत को उन पर गर्व है

PM Modi congratulated Neeraj Chopra for throwing 90 meters javelin, said- India is proud of him

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स के सितारे नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अब नीरज ने भाला फेंक में 90 मीटर का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने इस थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। हालांकि नीरज जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रहे। बेबर ने 91.06 मीटर का थ्रो फेंक पहला स्थान हासिल किया।   इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा का उत्साह बढ़ाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि- शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। भारत को उन पर गर्व है। 

जूलियन वेबर ने हासिल किया पहला स्थान 

नीरज चोपड़ा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार 90 मीटर की ऐतिहासिक दूरी पार करते हुए 90.23 मीटर का शानदार थ्रो किया। हालांकि, इसके बावजूद वह दोहा में हुई डायमंड लीग 2025 के मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर से पीछे रह गए। वेबर ने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का जबरदस्त थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया। दिलचस्प बात यह रही कि वेबर ने भी पहली बार 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंका और इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए। वहीं, ग्रेनाडा के दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और पेरिस ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट एंडरसन पीटर्स 84.65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नीरज के लिए मुकाबला खट्टा-मीठा रहा

मुकाबले के बाद नीरज ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 90 मीटर पार करना उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि मुकाबला थोड़ा खट्टा-मीठा रहा। कोच जान जेलेंजी ने पहले ही कहा था कि आज वह ये दूरी पार कर सकते हैं। मौसम और हवा दोनों ने साथ दिया। उम्मीद है आने वाले टूर्नामेंटों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

नीरज ने अपनी शुरुआत 88.44 मीटर के थ्रो से की, जबकि दूसरा प्रयास फाउल रहा। तीसरे प्रयास में उन्होंने 90.23 मीटर की दूरी छूकर सभी को रोमांचित कर दिया। इसके बाद उनके थ्रो क्रमशः 80.56 मीटर, फाउल और 88.20 मीटर रहे। भारतीय खेल प्रेमियों के लिए यह पल बेहद गर्व का रहा, क्योंकि नीरज ने कड़ी मेहनत के दम पर आखिरकार 90 मीटर की दूरी को हासिल किया। नीरज ही नहीं देशवासियों को इस पल का लंबे से समय से इंतजार था। 

Leave Your Comment

 

 

Top