नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 और 30 मई को सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कई बड़े ऐलान करेंगे और जनता को बड़ी सौगात देंगे। ऐसे में अपने यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने गुरुवार को सिक्किम के राज्य बनने के 50 साल पूरे होने पर वहां की जनता को संबोधित किया है। पीएम मोदी पहले सिक्किम जाने वाले थे लेकिन खराब मौसम की वजह से अंतिम समय में उनकी यात्रा रद्द हो गई। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिक्किम की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज का ये दिन बीते 50 वर्षों की achievements को celebrate करने का है। उन्होंने कहा कि 50 वर्षों में सिक्किम प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना। आगे कार्यक्रम की तारिफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा- आपने इतना बढ़िया कार्यक्रम आयोजित किया है। खुद मुख्यमंत्री जी इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए काफी ऊर्जा के साथ लगे रहे। मैं आप सभी को सिक्किम राज्य के 50 वर्ष होने की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
Addressing the Sikkim@50 celebrations. Known for its serenity and enterprising people, the state has made remarkable strides across various sectors. https://t.co/Q8Pz9VIu61
— Narendra Modi (@narendramodi) May 29, 2025
पीएम मोदी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि "50 वर्ष पहले सिक्किम ने अपने लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य तय किया था। सिक्किम के लोगों का जनमन geography के साथ ही भारत की आत्मा से जुड़ने का भी था। एक भरोसा था जब सबकी आवाज सुनी जाएगी, सबके हक सुरक्षित होंगे, तो विकास के एक जैसे मौके मिलेंगे। आज मैं कह सकता हूं कि सिक्किम के एक-एक परिवार का भरोसा लगातार मजबूत हुआ है। देश ने इसके परिणाम सिक्किम की प्रगति के रूप में देखे हैं। सिक्किम आज देश का गर्व है।"
50 वर्षों में सिक्किम प्रकृति के साथ प्रगति का मॉडल बना। बायोडायवर्सिटी का बहुत बड़ा बागीचा बना। शत-प्रतिशत ऑर्गेनिक स्टेट बना। कल्चर और हेरिटेज की समृद्धि का प्रतीक बनकर सामने आया।आज के इस कार्यक्रम में भी सिक्किम की future journey की झलक मिलती है। आज यहां सिक्किम के विकास से जुड़े अनेक projects का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। मैं आप सभी को इसके लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं।
Leave Your Comment