नई दिल्ली : केंद्र सरकार आज 3 अक्टूबर से,पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आज एक केंद्रीकृत पोर्टल की शुरुआत करने जा रही है। बता दें इस पोर्टल के माध्यम से कंपनियां उम्मीदवारों को आमंत्रित कर सकती हैं. 12 अक्टूबर से, इच्छुक प्रशिक्षु (इंटर्न) इस विशेष पोर्टल PM Internship Scheme Portal पर आवेदन कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक फॉर्म भरना होगा जिसमें उन्हें अपनी रुचि और क्षमता की जानकारी देनी होगी; पोर्टल खुद-ब-खुद आपका सीवी बना देगा और आपको बता देगा कि आप किस कंपनी के लिए फिट बैठते हैं.योजना में भागीदार कंपनियां इच्छुक उम्मीदवारों को उनके प्रोफाइल, रुचि और योग्यता के आधार पर चुनेंगी.
केंद्र सरकार ने जुलाई में पेश किए गए बजट में घोषणा की थी कि एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी, सूत्रों के अनुसार, कंपनी मामलों का मंत्रालय भी भागीदार कंपनियों को उम्मीदवारों की योग्यता के दिशानिर्देश भेज चुका है. बताया जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी समूह और महिंद्रा इस योजना में शामिल हो चुके हैं. सरकार ने 5 वर्षों में 1 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा है.
योजना का लाभ लेने के योग्य व्यक्ति
– आवेदक 10वीं पास होना चाहिए
– उम्र 21 से 24 वर्ष; और उनके परिवार में कोई सरकारी नौकरी या आयकर देने वाला नहीं होना चाहिए, यानी उनकी सालाना आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
– आप किसी नौकरी या पूरे समय की कोर्स में इंटर्नशिप नहीं कर पाएंगे.
– IIT, IIM या IISER जैसे संस्थानों से डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन नहीं कर पाएंगे.
– आप इंटर्नशिप कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन कोर्स या वोकेशनल ट्रेनिंग ले रहे हैं. कक्षा-आधारित प्रशिक्षण के बजाय, इंटर्नशिप का कम से कम आधा हिस्सा “वास्तविक कार्य अनुभव” में समर्पित होना चाहिए.
जानें कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इंटर्नशिप करने वाले हर इंटर्न को करीब 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा. इनमें से 4,500 रुपये सरकार देगी और बाकी के 500 रुपये सीएसआर फंड से दिए जाएंगे. वहीं, महीने के 5 हजार रुपये के आलावा केंद्र सरकार एक साल के बाद से 6 हजार रुपये भी देगी.
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में पैन कार्ड, आधार कार्ड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण और शैक्षणिक योग्यता.प्रमाण पत्र होने अनिवार्य हैं
Leave Your Comment