logo

वसुंधरा राजे के सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ पायलट आज जयपुर में करेंगे एकदिवसीय अनशन

Pilot will go on one-day fast in Jaipur today against corruption during Vasundhara Raje's government

जयपुर: मंगलवार, 11 अप्रैल को कांग्रेस शासित राज्य  राजस्थान के भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के खिलाफ आज  कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज एक दिन का अनशन करेंगे। बता दें कि पायलट का कहना था कि राजे के सरकार में पार्टी द्वारा कई मामलों में तथा कई विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया था। जिसे काफी हद तक छिपाया गया और जनता को उससे अनिभिग्य रखा गया था। जिसको देखते हुए आज सचिन पायलट आज एकदिवसीय अनशन करेंगें और राजे सरकार  में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। 

बता देें कि पार्टी द्वारा एक बयान जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि सचिन पायलट आज जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर अनशन करेंगे। इस बीच पार्टी के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे।  मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तब भ्रष्टाचार को लेकर हमने मिलकर कई बातें कहीं थी लेकिन अब तक यह काम नहीं हुए हैं। इसे देखते हुए मैं 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। यह अनशन उन बातों को रखने और उन्हें करने लिए किया जा रहा है जो अब तक हमारी सरकार द्वारा नहीं हुईं। बता दें कि जयपुर स्थित शहीद स्थल पर अनसन से जुड़ी सारी तैयारियां की जा चुकी हैं। 

Leave Your Comment

 

 

Top